आर्यन अरविंद यादव के एस.एस.सी.की परीक्षा में 90.80% अंक प्राप्त करने पर यादव महासभा ने किया सत्कार

आर्यन अरविंद यादव के एस.एस.सी.की परीक्षा में 90.80% अंक प्राप्त करने पर यादव महासभा ने किया सत्कार मुंबई: भांडुप(पश्चिम) स्थित हनुमान नगर में रहने वाले प्रतिभाशाली छात्र आर्यन अरविंद यादव ने इस वर्ष की एस.एस.सी.की परीक्षा भांडुप के सुप्रसिद्ध नेशनल हायस्कूल से 90.80%अंको से उत्तीर्ण की है। गौरतलब हो कि उनके समाजसेवी पिता अरविंद यादव की भांडुप में बहुत सम्मान है।वे सभी के सुख दुख में साथ खड़े रहते हैं ठीक उन्हीं की तरह आर्यन की शिक्षिका माता कुसुम यादव भी शिक्षा क्षेत्र में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को शिक्षा देने में सक्रिय रहती है। कोविड-19 में उन्होंने जिस तरह से छात्रों को शिक्षा से जोड़े रखा था। वह प्रशंसनीय है।आज श्रीमती यादव के निवास स्थान पर उनके प्रतिभाशाली पुत्र आर्यन अरविंद यादव का एस.एस.सी.परीक्षा में 90.80%अंक प्राप्त करने पर शिक्षा में समाजसेवा के पैरोकार शिक्षाविद् फोरम के अध्यक्ष, मानववादी लेखक संघ एवं निर्मला फाउंडेशन के कार्याध्यक्ष, आल इंडिया यादव महासभा मुंबई के महासचिव समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव ने आर्यन...