आर्यन अरविंद यादव के एस.एस.सी.की परीक्षा में 90.80% अंक प्राप्त करने पर यादव महासभा ने किया सत्कार

आर्यन अरविंद यादव के एस.एस.सी.की परीक्षा में 90.80% अंक प्राप्त करने पर यादव महासभा ने किया सत्कार
मुंबई: भांडुप(पश्चिम) स्थित हनुमान नगर में रहने वाले  प्रतिभाशाली छात्र आर्यन अरविंद यादव ने इस वर्ष की एस.एस.सी.की परीक्षा भांडुप के सुप्रसिद्ध नेशनल हायस्कूल से 90.80%अंको से उत्तीर्ण की है। गौरतलब हो कि उनके समाजसेवी पिता अरविंद यादव की भांडुप में बहुत सम्मान है।वे सभी के सुख दुख में साथ खड़े रहते हैं ठीक उन्हीं की तरह आर्यन की शिक्षिका माता कुसुम यादव भी शिक्षा क्षेत्र में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को शिक्षा देने में सक्रिय रहती है। कोविड-19 में उन्होंने जिस तरह से छात्रों को शिक्षा से जोड़े रखा था। वह प्रशंसनीय है।आज श्रीमती यादव के निवास स्थान पर उनके प्रतिभाशाली पुत्र आर्यन अरविंद यादव का एस.एस.सी.परीक्षा में 90.80%अंक प्राप्त करने पर शिक्षा में समाजसेवा के पैरोकार  शिक्षाविद् फोरम के अध्यक्ष,
 मानववादी लेखक संघ एवं निर्मला फाउंडेशन के कार्याध्यक्ष, आल इंडिया यादव महासभा मुंबई  के महासचिव समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव ने आर्यन का सत्कार किया और भविष्य वह इसी तरह से परिवार का नाम रोशन करता रहे यह कामना की है। इस अवसर पर समाज गौरव उत्तर भारतीय समाज के सर्वेसर्वा जयप्रकाश सिंह,समाजसेवी एवं प्रमुख हितैषी रामनगीना यादव, प्रजा फाउंडेशन द्वारा घोषित मुंबई महानगर पालिका की सर्वश्रेष्ठ नगरसेविका सुनीता यादव,शिक्षक सेना के उपाध्यक्ष मनीराम यादव, एस.एच.सी.के क्षेत्रिय प्रबंधक एक दशक तक आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को नि:शुल्क शिक्षा दे चुके राधेश्याम देवराज यादव , शिक्षाविद् दीना यादव,योगेश मिश्रा,नीरज कृपाशंकर सिंह ,चंदन यादव,निखिल ने भी आर्यन की इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न