पीपल्स आर्ट सेंटर ने किया ढाई दर्जन विभूतियों का सम्मान

पीपल्स आर्ट सेंटर ने किया ढाई दर्जन विभूतियों का सम्मान
मुंबई। 'पीपल्स आर्ट सेंटर ' ने पूरे वर्ष भर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में दर्जनों कार्यक्रम किए। सभी कार्यक्रम कहीं न कहीं स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी आहुति देने वाले सपूतों से प्रेरणा लेने वाले थे। 29  अगस्त को समापन समारोह में विभिन्न क्षेत्रों के करीब ढाई दर्जन विभूतियों का सम्मान करना भी लोगों को प्रेरित करने वाला है। इससे लोगों में नया कुछ करना का हौंसला बढ़ता है। अब ऐसी संस्थाओं का सम्मान करने का वक्त है जिन्होंने अब तक लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी,आशा भोसले जैसी तमाम हस्तियों का सम्मान किया है। भविष्य में मुझसे जो भी सहयोग चाहिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा।' ये विचार हैं महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर जी के। वह पीपल्स आर्ट्स सेंटर मुंबई द्वारा रायल्स सभागृह,एविन होटल, विलेपार्ले मुंबई में आयोजित पुरस्कार समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने हास्य कवि सुरेश मिश्र का सम्मान करते हुए कहा कि इनकी कविताएं हंसी के साथ-साथ दिलों में देशभक्ति का भी संचार करती हैं। इस अवसर पर हास्य कवि सुरेश मिश्र ने अपनी कविताओं से श्रोताओं के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष को भी लोटपोट कर दिया। कार्यक्रम में अभिनेता शैलेश श्रीवास्तव, डाक्टर प्रियांक कोठारी, अभिनेत्री शीन दास ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संस्था के सचिव गोप पिल्लई ने आगंतुक मेहमानों का स्वागत किया। यह संस्था अब तक एक हजार पचास कार्यक्रमों का आयोजन कर चुकी है। इसी अवसर पर  संस्था द्वारा तैयार 'आजादी का अमृत महोत्सव' स्मारिका का विमोचन किया गया जिसमें करीब डेढ़ दर्जन मुख्यमंत्रियों और राज्यपाल सहित तमाम हस्तियों की शुभेच्छाएं शामिल हैं।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती