वंदे मातरम पर आयोजित संगीत कार्यक्रम में पहुंचे नेता, अभिनेता और पत्रकार

वंदे मातरम पर आयोजित संगीत कार्यक्रम में पहुंचे नेता, अभिनेता और पत्रकार
मुंबई। बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा लिखित वंदे मातरम पर एक संगीत कार्यक्रम का आयोजन एजुकल स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा अविनाश धर्माधिकारी के समन्वय में विलेपार्ले के दीनानाथ मंगेशकर थिएटर में किया गया था। इस कॉन्सर्ट में दर्शकों ने एक साथ सुगम और शास्त्रीय संगीत दोनों का लुत्फ उठाया।कार्यक्रम की शुरुआत में विधायक पराग अलवानी, एबीपी माझा के संपादक राजीव खांडेकर, अभिनेता सचिन खेडेकर, डॉ सुधीर निर्गुडकर, श्रीधर फड़के, मनोज नथानी, अनिल गलगली मौजूद थे. शब्द मल्हार के संगीतकार स्वानंद बेदारकर ने शुरू में कहा था कि हालांकि वंदे मातरम गीत आज हर जगह गाया जाता है, लेकिन इसे पूर्ण नहीं गाया जाता है। केवल पहली पंक्ति कहा जाती है। इस संगीत कार्यक्रम में वंदे मातरम को पांच रागों में गाया गया और तीन अलग-अलग तरीकों में बजाया गया। गायन के साथ-साथ दर्शको ने विभिन्न संगीत वाद्ययंत्रों और उनके आविष्कारों का अनुभव किया। इस गीत के लिए देस राग के साथ, नए दो रागों में दो तरीक़े की रचना ज्ञानेश्वर कसार ने की है और इसे आशीष रानाडे ने स्वयं ज्ञानेश्वर कसार के साथ गाया है। पं. सुभाष दसक्कर, अनिल दैथंकर, मोहन उपासनी, अनिल धूमल, उमेश खैरनार, ओंकार आपस्तंभ, ओंकार भुसारे ने संगीत दिया। लाइटिंग डिजाइन विनोद राठौड़ ने किया था।
स्वानंद बेदारकर की प्रस्तुति बहुत ही अंतर्दृष्टिपूर्ण और प्रेरक थी और दर्शकों द्वारा सराहना की गई। आनंद मठ से बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय के जीवन की यात्रा और उसमें अनेक लोगों के योगदान का वर्णन किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न