विले पार्ले में 73 वर्षों से मनाया जा रहा गणेशोत्सव

विले पार्ले में 73 वर्षों से मनाया जा रहा गणेशोत्सव
मुंबई। महानगर के सबसे पुराने गणेश मंडलों में शामिल विले पार्ले पूर्व मार्केट परिसर में व्यापारी और फेरी वालों द्वारा स्थापित गणेश मंडल है। मोंघिबाई मार्केटचा राजा नाम से स्थापित भगवान गणेश की भव्य मूर्ति आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। शिवसेना के पूर्व नगरसेवक प्रदीप वेदक ने बताया कि 1950 में यहां पहली बार गणपति बप्पा की स्थापना की गई थी। महात्मा गांधी रोड श्रद्धानंद रोड नेहरू रोड परिसर के व्यापारी तथा रहिवासी के साथ-साथ फेरी वालों के सहयोग से यहां प्रतिवर्ष गणपति बप्पा की स्थापना की जाती है। मंडल के अध्यक्ष रवि सुवर्णा, कार्याध्यक्ष राजेश गुप्ता, महासचिव अनिल मालप, कोषाध्यक्ष ध्यानचंद कांदू तथा सभासद राधेश्याम मिश्रा ,दयानंद गुजरन, संदीप शर्मा, अशोक कावले, श्यासुंदर शर्मा ,दुर्गाप्रसाद शर्मा, बद्री यादव, किशोर राऊत पूर्व उपविभाप्रमुख मंगेश नाईक समेत अनेक गणमान्य लोग गणेशोत्सव को भव्यता देने मे लगे हुए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती