मुंबई में वाहन चोर माफियाओं का बढ़ा आतंकऑटो रिक्शा नंबर MH AD 47/ 4627 चोरी,मिलने पर 9619978495 सूचित करें

मुंबई में वाहन चोर माफियाओं का बढ़ा आतंक

ऑटो रिक्शा नंबर MH AD 47/ 4627 चोरी,मिलने पर 9619978495 सूचित करें 
मुंबई
उपनगर गोरेगांव में रविवार दिनांक 28 अगस्त 2022 को शहीद भगत सिंह नगर नंबर 1 गोरेगांव पश्चिम की घटना है ऑटो रिक्शा मालिक प्रतिदिन की तरह राम मंदिर स्टेशन के नजदीक गैरेज के सामने स्टैंड पर रिक्शा खड़ करते थे। स्टैंड से शनिवार देर रात ऑटो रिक्शा नंबर MH AD 47/ 4627 चोरी हो गई, मिलने पर ऑटो रिक्शा मालिक के मोबाइल नंबर 9619978495 पर सूचित करें। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई महानगर प्रशासन की निगरानी छोटी से छोटी वस्तुओं पर रहती है यदि सिग्नल तोड़ कर कोई वाहन पार करता है सिग्नल पर लगे कैमरे द्वारा वाहन अधिनियम के तहत दंड की रसीद उसके घर पर पहुंच जाती है तो प्रशासन 2 दिन पहले गायब हुई ऑटो रिक्शा ढूंढने में क्यों सक्षम नहीं है? अभियुक्त ने गोरेगांव पुलिस स्टेशन पर शिकायत दर्ज कराई किंतु पुलिस प्रशासन ने सादे पेपर पर शिकायत दर्ज की है जबकि प्रशासन को पूरी कार्यवाही करते हुए एफ आई आर दर्ज करना चाहिए। वाहन मालिक ने मुंबई के मीडिया से निवेदन किया है कि प्रशासन की सहायता करते हुए जहां कहीं भी ऑटो रिक्शा दिखे या उसके विषय में जानकारी मिले तो तत्काल सूचित करने की कृपा करें।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती