मिर्जापुर,चुनार के बाढ़ग्रस्त गांवों कामंंत्री अनुप्रिया पटेल ने दौरा किया

मिर्जापुर,चुनार के बाढ़ग्रस्त गांवों का
मंंत्री अनुप्रिया पटेल ने दौरा किया
मुंबई:- केंद्रीय राज्य मंत्री एवम मिर्जापुर की सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने गंगा नदी में आई बाढ़ से प्रभावित चुनार के सीखड़ ब्लाक के प्रभावित गांवों क्रमशः सोनवर्षा, खान
पुर,मवैया,कठेरवा,मेडियां,बसारतपुर, मझवां ,मगरहां,सीखड़ सहित कई बाढ़ग्रस्त गांवों का दौरा कर किसानों को हुये नुकसान  का जायजा लिया। इस अवसर पर अपना दल के जिलाध्यक्ष रामलोटन बिंद, उपाध्यक्ष पवनेश सिंह पटेल, समाजसेवी मुकेश सिंह पटेल,बिजेंद्र सिंह प्रधान,राम
प्रकाश सिंह, कमलेश सिंह, अमृत सिंह, राणा विक्रम सिंह, मनोज कुमार सिंह,अनिल सिंह, विशाल सिंह,दिनेश
 सिंह ने बाढ से हुये नुकसान को मंत्री जी एवम प्रशासनिक  अधिकारियों को अवगत कराया।
  मंत्री अनुप्रिया पटेल ने उपस्थित सरकारी अधिकारियों को तत्काल राहत कार्य हेतु निर्देश दिया तथा बाढ से हुये नुकसान का आकलन सवेॅ कर
रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया।
  मंत्री जी के त्वरित दौरा कर किसानों के दुख-दर्द में शामिल होकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिये जाने का महाराष्ट्र कूर्मि क्षत्रिय समाज मुंबई के अध्यक्ष डॉ.बाबुलाल सिंह पटेल, डॉ.हरीश सिंह ,डॉ.आर.आर.सिंह, डॉ.सचिन सिंह पत्रकार  छोटेलाल  शर्मा ने सराहनीय कदम बतलाया है
और उनका अभिनंदन किया है।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती