गणपति बप्पा के आगमन से कृपाशंकर सिंह के घर में छाया भक्ति का माहौल

गणपति बप्पा के आगमन से कृपाशंकर सिंह के घर में छाया भक्ति का माहौल
मुंबई। विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह के कुकरेजा हाइट, नरगिस दत्त रोड, पाली हिल, बांद्रा पश्चिम स्थित आवास पर गणपति बप्पा के आगमन के साथ ही पूरे घर में भक्ति का माहौल छा गया है। कृपाशंकर सिंह का पूरा परिवार सुबह शाम बाप्पा की आरती पूजा में लग गया है। कृपाशंकर सिंह के अलावा उनकी धर्म पत्नी मालती सिंह और बेटा संजय सिंह भी भगवान गणेश की पूजा में लगे हुए हैं। पहले दिन की आरती में कृपाशंकर पांडे, अखिलेश सिंह, जीतू यादव, विनय शुक्ला समेत अनेक गणमान्य शामिल रहे।गणपति बप्पा कृपाशंकर सिंह के घर पर 4 सितंबर तक विद्यमान रहेंगे। 4 सितंबर की शाम को पूरे धार्मिक विधि विधान के साथ बिल्डिंग के टेरेस पर ही उनका विसर्जन किया जाएगा। इस दौरान राजनीति, समाज, धर्म, शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र से जुड़ी अनेक हस्तियों का उनके घर पर गणेश दर्शन के लिए आना जारी रहेगा।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न