काव्यसृजन की एक और अनूठी पहल

काव्यसृजन की एक और अनूठी पहल मुम्बई-इस होली के खुशनुमा माहौल में साहित्यिक सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था काव्यसृजन ने अपने नामानुसार कार्य करते हुए सौरभ दत्ता जयंत जी की देख रेख में बांग्ला भाषा में गूगल मीट आनलाईन आयोजन कर एक मिशाल कायम की है|काव्यसृजन इसके पहले मराठी भाषा में दो सफल आयोजन किया है|आज बांग्ला भाषा में आयोजन कर ए जाहिर किया है कि यह संस्था अपने बृहद उद्देश्य के साथ आगे बढ़ रही है|सभी भारतीय भाषाओं का उत्थान हो और सभी के साथ हिंदी फले फूले और अपनी सशक्त पहचान बनाये,लोग अाक्रांताओं वाली भाषा से बाहर आके अपनी भाषा बोलने में गौरव का अनुभव करें|काव्यसृजन का यही मुख्य उद्देश्य है|उसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु काव्यसृजन ने आज दिनाँक-३१-३-२०२१ दिन बुधवार शाम ५.३०बजे से गूगल मीट पर एक बहुत ही सुन्दर व सफल आयोजन किया| पं.शिवप्रकाश जौनपुरी जी के मार्गदर्शन में आदरणीय जितेन्द्रनाथ गोस्वामी जी की अध्यक्षता,मुख्य अतिथि आदरणीया श्रीमती अशीमा दत्ता जी हौंसिला प्रसाद अन्वेषी जी,डॉ श्रीहरि वाणी जी पं.श्रीधर मिश्र जी की गरिमामय ...