शिक्षाविद् श्यामबली पाल ने लगवाया कोविड-19 का दूसरा टीका

शिक्षाविद् श्यामबली पाल ने लगवाया कोविड-19 का दूसरा टीका    
  मुंबई:भांडुप निवासी शिक्षाविद् श्यामबली पाल ने आज दूसरा कोविड से सुरक्षा हेतु टीका मुलुंड पूर्व के प्रसिद्ध  वीर सावरकर अस्पताल में लगवाया।गौरतलब हो विक्रोली पार्कसाईट स्थित प्रसिद्ध विक्रोली मनपा माध्यमिक स्कूल में कार्यरत शिक्षाविद् श्यामबली पाल एक अनुशासनप्रिय,ज्ञानी और अंग्रेजी और भूगोल विषय के विद्वान शिक्षकों में से एक है।वरिष्ठ शिक्षाविद् पाल सदैव छात्र हित में शैक्षणिक कार्य बिना किसी पुरस्कार की आशा से करते रहते हैं।तेईस वर्षों तक कोलाबा मनपा माध्यमिक स्कूल में अंग्रेजी विषय को शानदार ढंग से पढ़ाने वाले श्री पाल सर बड़े ही विनम्र एवं सेवा भावी है।वर्तमान समय में वे अंग्रेजी विषय  के दूसरे विद्वान वरिष्ठ शिक्षाविद् राजेंद्र त्रिपाठी सर  के कुशल मार्गदर्शन में विक्रोली पार्कसाईट मनपा माध्यमिक स्कूल में छात्रहित में दसवीं कक्षा में पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी शत-प्रतिशत विद्यार्थियों को उत्तीर्ण होने एवं छात्रों की संख्या बढ़ाने का मिशन लेकर चल रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न