*संगीत साहित्य मंच ठाणे द्वारा आयोजित होली स्नेह मिलन एवं कवि सम्मेलन सम्पन्न*

*संगीत साहित्य मंच ठाणे द्वारा आयोजित होली स्नेह मिलन एवं कवि सम्मेलन सम्पन्न*
*संगीत साहित्य मंच ठाणे द्वारा आयोजित होली स्नेह मिलन एवं कवि सम्मेलन सम्पन्न*

मुंबई 
दिनांक 28/03/21रविवार को संगीत साहित्य मंच द्वारा आयोजित ऑनलाइन होली विशेष स्नेह सम्मेलन एवं कवि सम्मेलन को अभूतपूर्व सफलता मिली।कार्यक्रम  की शुरुवात सुश्री नेहा मिश्रा "नेह"की सरस्वती वन्दना से हुई।कार्यक्रम का संचालन जाने माने मंच संचालक उमेश मिश्रा "प्रभाकर" ने बड़ी ही खूबसूरती से किया।सुरु से अन्त तक  हर कवि को विशेष विश्लेषण से नवाजते हुए महफ़िल को हास्यात्मक बनाये रखना प्रभाकर की एक विशेषता रही है।बतादें कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर तब पहुँच गया जब विजनौर से राजहंस माहेश्वरी,गोरखपुर से संस्था के संयोजक रामजीत गुप्ता और जौनपुर से शारदा प्रसाद दुबे "शरदचंद्र" जुड़ गये।आमंत्रित कवियों में अरुण मिश्र अनुरागी ने अपने श्रृंगार रस द्वारा सबके मन को मोह लिया।देहरादून से सुश्री अलका अरोरा ने अपने काव्यपाठ पर खूब तालियाँ बटोरी। रामजीत गुप्ता ने गोरखपुर से शुद्ध भोजपुरी में होलीगीत सुनाकर सबका दिल जीत लिया। विनय शर्मा "दीप" ने छन्द सवैया के माध्यम से खूब वाह वाही लूटी, हरीश तिवारी ने राजनैतिक पैरोडी सुनाकर सबको खूब गुदगुदाया,इंदौर से सुश्री निकिता डोले के काव्यपाठ को खूब सराहा गया। शारदा प्रसाद दुबे "शरदचंद्र" इंटरनेट की समस्या से जूझते हुये भी काव्यपाठ करते रहे। सदाशिव चतुर्वेदी "मधुर" ने संयोग श्रृंगार, वियोग श्रृंगार और राधे कृष्ण की बेलवारिया से महफ़िल को रंगीन बना दिया। प्रभाकर के श्री राधा और कान्हा के सुन्दर गीत ने एकबार फिर से लोगों को भक्तिरस में डुबो दिया।सुश्री आरती सैया "हीरांशी"जी ने व्यस्ततम कार्य से समय निकाल कर अंततः कार्यक्रम में शिरकत किया और अपनी मातृभाषा कच्छी में एक भक्ति गीत प्रस्तुत किया।सभी गणमान्य जानो, कवियों  कवियत्रियों और श्रोताओं ने आयोजन का जमकर आनन्द उठाया। 
कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव मे कार्यक्रम के अध्यक्ष मा• राजहंस माहेश्वरी द्वारा श्रृंगार रस की कविता और सभा का सम्बोधन हुआ और अन्त में संस्था के सहसंयोजक सदाशिव चतुर्वेदी द्वारा सभी का आभार ज्ञापित किया गया।कानपुर से विधुभूषण त्रिवेदी कार्यक्रम से जुड़ने के लिए असफल प्रयासरत रहे परन्तु अंततः उन्होंने फ़ोन द्वारा सबको अपना आशीर्वाद प्रदान किया। नागेन्द्रनाथ गुप्ता कुछ व्यवधान की वजह से कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे।

संगीत साहित्य मंच
संचालक-श्री उमेश मिश्र "प्रभाकर"
संयोजक--श्री रामजीत गुप्ता
सहसंयोजक--श्री सदाशिव चतुर्वेदी "मधुर"

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती