राष्ट्रीय गोल्डन ग्लोब अवार्ड से सम्मानित हुई छाया साखरे

राष्ट्रीय गोल्डन ग्लोब अवार्ड से सम्मानित हुई छाया साखरे
मुंबई: बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित शालाओं में कार्यरत शिक्षकों/ शिक्षिकाओं में कितनी प्रतिभाएं छिपी हुई हैं, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि मनपा शिक्षण विभाग में कार्यरत छाया साखरे नामक एक संगीत शिक्षिका को पिछले दिनों राष्ट्रीय आईटी गोल्डन ग्लोब अवार्ड से सम्मानित किया गया। छाया साखरे को यह अवार्ड इंटरनेशनल टैलेंट, मुंबई संस्था द्वारा दिया गया है। संगीत शिक्षिका के रूप में श्रीमती साखरे पिछले 20 वर्षों से न सिर्फ अपने कर्तव्यों का अच्छी तरह से पालन कर रही है अपितु बॉलीवुड की कई हिंदी फिल्मों में प्लेबैक सिंगर की भूमिका भी अदा कर चुकी है। इनके प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले मनपा के अनेक विद्यार्थियों ने भी संगीत के अनेक क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। छाया साखरे को अब तक महापौर पुरस्कार, गिरनार संगीत रत्न पुरस्कार, कला साधना अवार्ड समेत राज्य स्तर के कई पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं। राष्ट्रीय मानव कल्याण परिषद दिल्ली द्वारा श्रीमती साखरे को वूमेन आफ इंडिया अवार्ड भी प्राप्त हो चुका है। छाया साखरे को राष्ट्रीय आईटी गोल्डन ग्लोब अवार्ड दिए जाने पर उनके गुरु पद्मभूषण प्रभा अत्रे तथा पद्मश्री अनूप जलोटा ने उन्हें बधाई दी। शिक्षण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी छाया साखरे को बधाई दी है।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती