"सृजन के रंग" संस्था का भव्य वार्षिकोत्सव संपन्न
"सृजन के रंग" संस्था का भव्य वार्षिकोत्सव संपन्न नवी मुंबई शनिवार- 29 नवम्बर 2025 को सृजन के रंग संस्था का तृतीय भव्य वार्षिकोत्सव बालाजी बैंक्वेट हॉल सेक्टर -10, वाशी- नई मुम्बई में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ दयानंद तिवारी जी ने की।मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अमरीश सिन्हा जी ने मंच की गरिमा बढ़ाई। सृजन के रंग संस्था की अध्यक्ष डॉ कनक लता तिवारी जी ने अतिथियों और कार्यक्रम अध्यक्ष का शाल,श्रीफल और पुष्प-गुच्छ देकर सम्मान किया। माननीय अध्यक्ष,अतिथि एवं संस्था के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के उपरांत श्रीमती जागृति सिन्हा अजय ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की और विधिवत् काव्य सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का सूत्र संचालन प्रिंस ग्रोवर जी ने बड़ी कुशलता से किया। निधि शुक्ला,मीनाक्षी शर्मा पंकज,जागृति सिन्हा अजय , लाल बहादुर यादव "कमल" ,दयाराम दर्द, मनोज दुबे, प्रतिष्ठा श्याम, संजय शर्मा ने कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया lप्रिंस ग्रोवर का सुं...