भावना एवं यश का पाणिग्रहण संस्कार संपन्न

भावना एवं यश का पाणिग्रहण संस्कार संपन्न
मुंबई:निर्मला फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रो. डॉ.शशिकला पटेल एवं महासचिव डॉ अमर बहादुर पटेल की सुपुत्री इंजीनियर  भावना का पाणिग्रहण संस्कार आशा एवं राजकुमारजी टोपरे के सुपुत्र प्रबंधक यश के साथ अकोला में संपन्न हुआ। मुंबई आगमन पर  निर्मला फाउंडेशन के कार्याध्यक्ष समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव एवं गिरधारी लाल पंडित ने नवविवाहित जोड़े को बधाई दी है।इस अवसर पर यश के बड़े भाई इंजीनियर आशय का विशेष सत्कार किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न