*जीओ रोटी घर ने उपहार में दिया सोनोग्राफी मशीन*

*जीओ रोटी घर ने उपहार में दिया सोनोग्राफी मशीन*
मुंबई : सायन स्थित लायन ताराचंद बापा हॉस्पिटल में जिओ रोटी घर के फाउंडर श्री राजेश रसिकलाल शाह  की तरफ से  रुपया दस लाख का आधुनिक सोनोग्राफी मशीन उपहार में दिया गया। इस उपकरण से मरीजो के इलाज में बहुत मदद मिलेगी। इस अवसर पर हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ भरत पाठक, वाइस चेयरमैन श्री वसंत खेतानी, ट्रेजरर श्री अतुल संघवी ने मुख्य अतिथि लायंस के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन फिरोज कात्रक, डोनर राजेश रसिकलाल शाह और फैमिली मेंबर्स का शॉल और माला पहना के स्वागत किया। डॉक्टर धनश्री देसाई ने उस मशीन से पेशेंट्स को इलाज में होने वाले लाभ के बारे में बताया। चीफ गेस्ट लायन फिरोज जी एवं हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ भरत पाठक ने राजेश रसिकलाल शाह के सामाजिक भलाई के लिए किए जाने वाले कार्यों की प्रशंसा की और उनका एवं जिओ रोटी घर का अभिनंदन एवं धन्यवाद किया। इस अवसर पर श्री राजेश शाह ने कहा कि हॉस्पिटल के ट्रस्टीज ने  हमें सेवा करने का अवसर प्रदान किया इसके लिए मैं सभीं ट्रस्टीज का बहुत बहुत धन्यवाद करता हूं। कार्यक्रम में लायंस क्लब के बहुत से सदस्य और मेहमान उपस्थित थे।  कार्यक्रम के अंत में लायन सोनी सिंह ने हॉस्पिटल ट्रस्टीज का, सभी मेहमानों का और विशेष रूप से डोनर राजेश शाह एवं जिओ रोटी घर का आभार प्रदर्शित किया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न