समाजसेवी भारती भरत पाठक का 75 वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।

समाजसेवी भारती भरत पाठक का 75 वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। 
मुंबई, माटुंगा - सायन स्थित प्रसिद्ध समाजसेवी श्रीमती भारती भरत पाठक का डायमंड जुबिली 75 वां जन्मदिन श्री रावजी जीवराज चांगड़ाइवाला हॉल में बड़े धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर भारतीबेन को बधाई देने वालों का ताता लगा रहा। गुजरात हाईकोर्ट की पूर्व न्यायाधीश  आदरणीय सोनियाबेन गोकानी,  तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम श्री श्यामभाई पाठक ऊर्फ पोपटलालजी लायंस क्लब के गवर्नर, कई पास्ट गवर्नर, बुद्धिजीवी,  शिक्षाविद, समाज सेवी, पाठक परिवार, गोकनी फैमिली एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान छोटी सी क्यूट बच्ची विभूति देरोला ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर अपने नानी को जन्मदिन की बधाई दी। इस अवसर पर श्री विनोदभाई निवेटिया ने 50 हजार रुपए का डोनेशन गर्ल्स एजुकेशन के लिए सेवा मंडल एजुकेशन सोसाइटी को और पचास हजार का डोनेशन लायन ताराचंद बापा हॉस्पिटल को दिया। श्रीमती भारती भरत पाठक ने सेम मैचिंग अमाउंट 50 हजार गर्ल्स एजुकेशन के लिए और 50 हजार हॉस्पिटल को दिया। समारोह के अंत में पाठक परिवार और गोकानी परिवार ने साथ में सभी अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद किया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न