काव्यगोष्ठी के साथ परिचर्चा सम्पन्न**काव्यसृजन महिला मंच महाराष्ट्र इकाई का आयोजन*

*काव्यगोष्ठी के साथ परिचर्चा सम्पन्न*
*काव्यसृजन महिला मंच महाराष्ट्र इकाई का आयोजन*
पालघर
काव्यसृजन महिला मंच महाराष्ट्र इकाई का आयोजन एवरसाईन गेट भाजपा कार्यालय वसई ईस्ट में डॉ नीलिमा पाण्डेय नलिनी जी की अध्यक्षता व डॉ मृदुल तिवारी महक जी के दमदार संचालन में सम्पन्न हुआ|मुख्य अतिथि संजय पाण्डेय विशिष्ट अतिथि माताशंकर उपाध्याय व रमेश पाण्डेय जी की उपस्थिति आयोजन की गरिमा बढ़ा रही थी|
      सरस्वती वंदना से आयोजन की शुरुआत मृदुल तिवारी महक जी ने की|सौ.सुमन तिवारी,इंदू मिश्रा,मृदुल महक,नीलिमा पाण्डय नलिनी,आ.अवधेश विश्वकर्मा नमन,पं.जमदग्निपुरी,अभय चौरसिया,आदि ने अपने उत्कृष्ट गीत गजल कविता से सबको अभिभूत कर दिया|जहाँ सुमन तिवारी जी ने आल्हा व भजन सुनाया तो अभय चौरसिया जी अपनी भोजपुरी रचना प्रस्तुत कर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया|अवधेश नमन जी  ने भी गजल व भजन सुनाकर सबको भावविभोर कर दिया|इंदू जी छंद और देश भक्ति का गीत प्रस्तुत किया तो जमदग्निपुरी जी कहरवा व गीत सुनाकर लोगों जोश भर दिया|मृदुल महक जी ने कमाल के देशभक्ति के गीत प्रस्तुत कर सबको नारा लगाने के लिए विवश कर दिया|इसके बाद नीलिमा जी ने परिचर्चा शुरू की तो उसमें अवधेश जी व माताशंकर उपाध्याय जी ने सहभाग लिया|फिर नीलिमा में कुछ दोहेएक गीतिका प्रस्तुत कर में लूट लिया|
       उपरांत आ.संजय पाण्डेय व उनके सहयोगियों ने आदरणीय माताशंकर उपाध्याय जी का सत्कार पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया|अंत में इकाई सचिव सुमन तिवारी जी ने सभी का आभार प्रकट किया|

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न