सेवा मंडल एज्युकेशन सोसायटी संस्था में उन्नति : कौशल्य विकास योजना का उदघाटन समारोह सम्पन्न ।

सेवा मंडल एज्युकेशन सोसायटी संस्था में उन्नति : कौशल्य विकास योजना का उदघाटन समारोह सम्पन्न ।
मुंबई:सेवा मण्डल एज्युकेशन सोसायटी संचालित कॉलेजों - श्रीमती एम. एम.पी. शाह महिला कॉलेज, डॉ बी एम. एन. कॉलेज ऑफ होम सायंस, श्रीमती कमलाबेन गंभीर चंद शाह लॉ स्कूल' श्रीमती सुनंदा प्रवीण गंभीर चंद नर्सिंग कॉलेज में" रोटरी क्लब ऑफ क्विन्स नेकलेस मुंबई के साथ मिलकर कॉलेज की छात्राओं के लिए "उन्नति" कार्यक्रम लांच किया गया । जिसका मुख्य उद्देश्य छात्राओं का कौशल्य विकास करना है। जिससे उनको नौकरी मिल सकें या वें अपना रोजगार शुरू कर सकें इस योजना का उद्देश्य है कि छात्रायें कौशल्य विकास शिक्षण के साथ ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई भी कर सकें । सेवा मण्डल संचालित कॉलेजों में लगभग पचास से साठ प्रतिशत छात्रायें आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आती हैं, जिन्हें फीस भरने में मुश्किल होती है तो ऐसी छात्राओं की पढ़ाई फीस की वजह से नहीं रुके, साथ ही इस योजना का उद्देश्य छात्राओं को विशेष रूप से तैयार किये गये पाठ्यक्रमों में केंद्रित प्रशिक्षण प्रदान करना है। जो उनके स्नातक कार्यक्रम के समानांतर होगा।वेल्थ मैनेजमेण्ट, रीटेल मैनेजमेण्ट, मीडिया एण्ड मार्केटिंग, सूचना तंत्र ब्यूटी इंडस्ट्री, फोरेंसिक साइबर कानून , प्राथमिक चिकित्सा पाठ्यक्रम, गृह स्वास्थ्य सहायता, एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट आदि कोर्स हैं।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि रोटेरियन  निकुंज झवेरी  ने दीप प्रज्वलित करके किया, उनके साथ सम्माननीय अतिथि रोटेरियन चेतन मेहरा, रोटेरियन हितेन शाह एवं  राधिका भी थीं।
इस अवसर पर मैनेजमेण्ट के प्रेसिडेण्ट डॉ. दिलिप त्रिवेदी चेयरमैन- श्री प्रवीण शाह, सेक्रेटरी - डॉ. भरत पाठक,  वसंत खेतानी, ट्रेजरर  अतुल संघवी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती