राजस्थान में छत्तीसगढ़ बिलासपुर को मिला हिन्द शिरोमणि सम्मान.... राम रतन श्रीवास "राधे राधे"*

*राजस्थान में छत्तीसगढ़ बिलासपुर को मिला हिन्द शिरोमणि सम्मान.... राम रतन श्रीवास "राधे राधे"* 
भारत में प्रसिद्ध धान का कटोरा कहे जाने वाले और छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया को चरितार्थ करती छत्तीसगढ़ की पावन धरती से भारत में साहित्यकारों की भूमिका सदैव सराहनीय रहा है। जिसमें से पंडित मुकुटधर पाण्डेय, पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी , पंडित सुंदरलाल शर्मा, लोचन प्रसाद पाण्डेय, पंडित केदारनाथ ठाकुर , रेवा राम बाबू, डॉ पालेश्वर शर्मा,  इत्यादि रहे हैं इस धरती पर विनय कुमार पाठक (पूर्व राजभाषा आयोग छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष) , डॉक्टर सुरेंद्र दुबे (प्रख्यात हास्य कवि), मीर अली मीर जैसे साहित्यकार है। इनके शिक्षा और साहित्य को अनंत काल तक नहीं भुलाया जा सकता है। इसी श्रृंखला में छत्तीसगढ़ बिलासपुर से राम रतन श्रीवास "राधे राधे" जो एक छोटे से गांव पिसौद  (चांपा) में जन्मे और बिलासपुर में अपनी कर्मभूमि जो दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में कार्यरत है को अनेकों सम्मान से सम्मानित है जिसमें कोरबा मितान सम्मान , साहित्य शौर्य सम्मान, श्री राम सम्मान, कालिदास सम्मान, विद्यापति सम्मान, छत्तीसगढ़ राष्ट्रभाषा भूषण सम्मान, छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान, रेलवे भर्ती बोर्ड बिलासपुर द्वारा सम्मान, रेल मंडल बिलासपुर द्वारा सम्मान, पर्यावरण रक्षा सम्मान , नशा मुक्ति सम्मान,  मैन ऑफ द अर्थ सम्मान, अटल सम्मान  हिन्दी गौरव सम्मान जैसे सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं , जिन्हें भारत के गुलाबी शहर नाम से प्रसिद्ध शहर जयपुर के भव्या फाउंडेशन द्वारा *"हिन्द शिरोमणि सम्मान"* से दिनांक 29 जनवरी 2023 रविवार को सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी के (कालिंदी आडोटोरियम) जगतपुरा जयपुर में भव्य कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि पवन कपूर के करकमलों द्वारा नवाजा गया। अति विशिष्ट अतिथि सुनिता मीणा डी सी पी जयपुर की उपस्थिति रही।
          "राधे राधे " ने हमारे संवाददाता विनय शर्मा दीप को जानकारी देते हुए कहा की यह सम्मान अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन एवं हिन्द शिरोमणि सम्मान का आयोजन भव्या फाउंडेशन जयपुर के तत्वावधान में किया गया जिसमें मुझे शिक्षा साहित्य, समाज सेवा, नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अलंकृत किया है। इस सम्मान को प्राप्त करते हुए आगे कहते हैं यह सम्मान पाना हमारे समाज और देश के लिए गौरव की बात है। यह पूरे छत्तीसगढ़ को समर्पित है। भव्या फाउंडेशन के डाँ. निशा माथुर (निर्देशक) एवं शैलेन्द्र माथुर (संस्थापक) द्वारा विभिन्न प्रांतों और क्षेत्रों के बहुमुखी प्रतिभा को देश के सामने लाने का प्रयास सराहनीय कदम है । इस कार्यक्रम में देश, विदेश के 200 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया, जिनमें निशक्त जन, कैंसर पीड़ित और आटिज्म वर्रिएर्स, नेत्रहीन बच्चों और बाल बसेरा गृह के बच्चों को भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में 14 देशों के सम्मान पाने वाले शामिल हुए,  साथ ही मिसेज इंडिया (ली डीवाइन) भी शामिल हुई। समारोह में साहित्य, पत्रकारिता, समाज सेवा, शिक्षा, कला, ज्योतिष, उद्यम, कृषि, फिल्म, फैशन, ज्योतिष व अन्य क्षेत्र में अपने मन, लगन और हिम्मत से विशेष मुकाम हासिल करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ एवं देश के साहित्यकारों, समाजसेवी , पर्यावरण संरक्षण, मित्रगण एवं प्रेमी जनों ने "राधे राधे"  के इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं प्रेषित कर खुशी जाहिर किया है।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती