पाल सेवा संघ, मुंबई का वार्षिक स्नेह सम्मेलन संपन्न
पाल सेवा संघ, मुंबई का वार्षिक स्नेह सम्मेलन संपन्न
भायंदर। पाल समाज की अग्रणी संस्था 'पाल सेवा संघ' का नौवाँ वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं सत्कार समारंभ 29 जनवरी को मीरा रोड पूर्व के शिवार गार्डन स्टेडियम में अपार जनसमूह की उपस्थिति में संपन्न हुआ। उद्योगपति लालधारी पाल, राष्ट्र उदय पार्टी के अध्यक्ष बाबूराम पाल, संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पाल की उपस्थिति में पाल सेवा संघ ने बसपा. प्रदेश अध्यक्ष (उ.प्र.) विश्वनाथ पाल को 'पाल रत्न सम्मान',प्रसिद्ध समाजसेवी नंदकिशोर धनगर (दिल्ली), श्रीम. प्रीति राजकुमार पाल (जिला पंचायत सदस्य, जौनपुर), तथा शंकर विरकर (शिवसेना उपजिला प्रमुख, मिरा भायंदर) को 'पाल शिरोमणि सम्मान' से सम्मानित किया । इसी सम्मेलन में दिनेश पाल (PCS, भदोही), मीनू धनगर (फुटबाल खिलाड़ी, अलीगढ़), जीतू बघेल (अभिनेता, दिल्ली) एवं संगीता पाल (पत्रकार, मुंबई) को 'पाल गौरव पुरस्कार' तथा समाज के प्रतिभावान नन्हें इतिहासकार के नाम से मशहूर यशवर्धन पाल (कानपुर), कोडिंग् मास्टर देवांश धनगर (आगरा) एवं बाल फ़िल्म कलाकार यशोधन पाल (वापी)को 'पाल वैभव पुरस्कार' से नवाज़ा गया ।इस अवसर पर पाल समाज के तमाम संस्थाओं के सभी पदाधिकारी एवं भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। पाल समाज के अग्रणी रामलखन पाल, राम भाई पाल, अशोक पाल, राममूर्ति पाल(रामू) बद्रीनारायण पाल, रामराज पाल, राधेश्याम पाल, सुबेदार पाल,शिवबेचन पाल,निरंजन पाल, राजेश पाल, पुन्नवासी पाल, मुन्नालाल पाल, राजकुमार पाल इत्यादि सैकड़ों लोगों ने पाल सेवा संघ के सभी पदाधिकारियों बंशराज पाल, कैलाश पाल, जयमूर्ति पाल, कमलेश पाल, राजेश पाल, महेंद्र पाल, चतुर्भुज राउत, जगदीश पाल, एल.बी. पाल, हौशिला प्रसाद पाल राजीव पाल, मनोज पाल, लल्लन पाल,मनीराम पाल, हिंदसितारे पाल, रामकिसुन पाल,सूर्यनाथ पाल, राजाराम पाल, रेखा पाल योगेंद्र पाल इत्यादि को पाल-धनगर-गड़रिया समाज को एकजुट करने एवं सामाजिक रूप से संगठित करने हेतु किए गए इस उल्लेखनीय कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया। विगत 27 वर्षों से पूरे देश में 'सेवा के एक मिशन' पर कार्य करनेवाले पाल सेवा संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पाल (शिक्षक) एवं ईश्वरदेव पाल (संस्थापक सचिव व प्रधानाध्यापक) ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment