शहीद परिवार गौरव समारोह 2023 एवं वीररस कवि सम्मेलन संपन्न*

*शहीद परिवार गौरव समारोह 2023 एवं वीररस कवि सम्मेलन संपन्न*
मुंबई- ईशान्य मुंबई के सांसद मनोज कोटक एवम युवक प्रेरणा फाउंडेशन की ओर से लगातार 6वें वर्ष शहीद परिवार गौरव समारोह एवम वीररस
कवि सम्मेलन का आयोजन कालीदास ग्राउंड, पी के रोड, मुलुंड प.पर किया गया ।
इस कवि सम्मेलन में अंतर राष्ट्रीय स्तर के ख्यात नाम  कवि शशिकांत यादव 'शशि',दीपक पारेख,साक्षी तिवारी,
हेमंत पांडे,जगदीश सोलंकी अपने वीर रस की कविता,गीत प्रस्तुत कर सभी श्रोताओ को देशभक्ती से ओतप्रोत कर दिया।
इस अवसर पर देश की सेवा में शहीद हुए 3 सैनिकों के परिवार जनों को प्रमुख अतिथी आशीष शेलार (अध्यक्ष,मुंबई भाजपा) द्वारा सम्मानित किया गया।इस अवसर पर सैनिक अस्त्र शस्त्रों की प्रदर्शनी भी लोगों को देखने हेतु लगाई गई।
इस अवसर पर सम्मानित अतिथी के रुप में प्रकाश मेहता(पुर्व मंत्री),अशोक राय,जे पी सिंह, बिरजु मुंदडा,के.एन.
सिंह डॉ.मिलिंद शेजवल,डॉ.बाबुलाल सिंह, डॉ.सचिन सिंह, जे.के.ठक्कर, जयेश जोशी उपस्थित रहे।
।इस अवसर पर सैनिक अस्त्र शस्त्रों की प्रदर्शनी का उद्घाटन मेजर डॉ.
अश्लेषा तावडे केलकर,संयोजन
कैप्टन स्वामीनाथन एवम संचालन डॉ.श्वेता शेजवल द्वारा किया गया।प्रदर्शनी को 19 हजार लोगों ने देखा ।
   सांसद मनोज कोटक ने सभी कवियों का शाल,पुष्प गुच्छ एवम स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।
   केतन कोटक ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती