घोलाई देवी प्रीमियम लीग में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने पहुंचे कार्य सम्राट विधायक श्री जितेंद्र आह्वाड साहेब

घोलाई देवी प्रीमियम लीग में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने पहुंचे कार्य सम्राट विधायक श्री जितेंद्र आह्वाड साहेब
ठाणे 
घोलाई देबी प्रिमियर लीग में कलवा मुंब्रा के कार्य सम्राट विधायक श्री जितेन्द्र आव्हाड साहेब ने कलवा पूर्व के क्रिकेट प्रेमियों के हौसला बढ़ाने घोलाई नगर कलवा में भाग लिया। जहां पर सभी नगर वासियों और वहां के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। जिसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के समाजसेवी बी पी शर्मा ,  अशोक चौबे , आर आर यादव, लालचंद सरोज सतीष यादव ,मंजीत बी पी शर्मा , निखिल करंजकर , मोनू यादव ,अमीन मिश्रा , बाबूलाल यादव ,राम नगीना यादव गोविंद पटेल रियाज भाई ,आदि लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कार्यक्रम को बढ़ाने में वहां पर आये मेहमानों एवं खिलाडियों को सम्मानित कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न