पल्लवी रानी की पुस्तक चितचोर का हुआ लोकार्पण

पल्लवी रानी की पुस्तक चितचोर का हुआ लोकार्पण 
मुंबई 
साहित्यिक संस्था मुंबई हिन्दी अकादमी मुंबई के तत्वावधान में शनिवार 27 दिसंबर 2025 को प्रेस क्लब आजाद मैदान मुंबई के सभागृह में मुंबई की सुप्रसिद्ध कवियत्री पल्लवी रानी की पुस्तक चितचोर का लोकार्पण संपन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता प्रसिद्ध साहित्यकार अमेरिका डॉ हरि जोशी ने किया तथा मुख्य अतिथि के रूप में युवा साहित्यकार एवं चिंतक पवन तिवारी, विशेष अतिथि के रूप में प्रवीण देशमुख अभासाप राष्ट्रीय मंत्री व विशेष उपस्थिति श्रीमती अलका पाण्डेय की रही।पुस्तक पर समीक्षा करते हुए वक्ता के रूप में शिक्षाविद् एवं साहित्यिकार डॉ दयानन्द तिवारी,युवा साहित्यकार पवन तिवारी,डॉ हरि जोशी एवं प्रवीण देशमुख ने पुस्तक चितचोर की खूब सराहना किया और कहा लेखिका पल्लवी रानी उत्कृष्ट लेखिका हैं सभी के समक्ष पुस्तक रखकर यह सिद्ध कर दिया है।मंच का खूबसूरत संचालन रीना धीमान स्वर्ण एवं संयोजन रामकुमार तथा मनोज कुमार गोयल ने किया।उक्त समारोह में महानगर से रामस्वरूप शाहू, कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप,नंदलाल क्षितिज,ओमप्रकाश तिवारी,वरिष्ठ पत्रकार रवि यादव,कुसुम तिवारी, शारदा प्रसाद दुबे,श्रीधर मिश्र आत्मिक, कविता झा, निलिमा पांडे,लक्ष्मी यादव ओजस्विनी, सत्यभामा सिंह, शिवकुमार सिंह, डॉ प्रमोद पल्लवित एवं वरिष्ठ लेखक सेवासदन प्रसाद सहित सैकड़ों साहित्यकार उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न