बीएमसी शिक्षक अखिलेश कुमार मौर्य का सेवानिवृत सम्मान समारोह संपन्न
बीएमसी शिक्षक अखिलेश कुमार मौर्य का सेवानिवृत सम्मान समारोह संपन्न मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग के शिक्षक अखिलेश कुमार राजनाथ मौर्य का सेवा संपूर्ति सम्मान स्कूल परिवार की ओर से मोतीलाल नगर मनपा शाला सभागृह, गोरेगांव पश्चिम में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। सभागृह में मौर्य के पत्नीसह प्रवेश करते समय पूनम यादव ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व उपशिक्षणाधिकारी अशोक मिश्र ने की। सम्मानित अतिथियों के रूप में अधीक्षिका निशा यादव, शिक्षक नेता नरेंद्र बहादुर सिंह व भाजपा नेता योगेंद्र सिंह , शिक्षक नेता के पी चौहान, वरिष्ठ पर्यवेक्षक दुर्गा प्रसाद मिश्र , तुलसीमानस हाईस्कूल से सेवानिवृत्त वरिष्ठ शिक्षक रामआसरे यादव व रामकुँवर यादव, पूर्व प्रधानाध्यापक चौहर्या शुक्ल, एम टी एन एल से सेवानिवृत्त कन्हैया मौर्य व रामबली मौर्य, महापौर पुरस्कृत प्रधानाध्यापिका प्रभजीत बेदी कौर , मोतीलाल नगर हिंदी स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रकाश के नेताम उपस्थित रहे। प्रमुख वक्ताओं में साहित्यकार रामसिंह, बिजेंद्र सिंह, महापौर पुरस्कृत पूर्व वरिष्ठ शिक्षक सुनील स...