राजस्थान में होगा अंतरराष्ट्रीय जैन साहित्य संगम का राष्ट्रीय अधिवेशन

राजस्थान में होगा अंतरराष्ट्रीय जैन साहित्य संगम का  राष्ट्रीय अधिवेशन
उदयपुर। जैन कवि साहित्यकारों की प्रतिनिधि सर्वमान्य संस्था अंतरराष्ट्रीय जैन साहित्य संगम (रजि.) का द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन-2025 राजस्थान में 13-14 सितम्बर को आयोजित किया जा रहा है। संस्था की
अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा ने बताया कि अधिवेशन में विश्वसंत, श्रेष्ठीवर्य व विशिष्ट राजनेता अभिनेता, संगीतकारों की उपस्थिति रहेगी । राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीप जैन "हर्षदर्शी" ने जानकारी देते हुए बताया कि देश-विदेश के जैन साहित्यसेवियों का राष्ट्रीय अधिवेशन में आगमन होगा जो  विभिन्न सत्रों में साहित्यिक सांस्कृतिक आयोजनों में सहभागिता कर जैन एकता का शंखनाद करेंगे । राष्ट्रीय महामंत्री मनोज जैन 'मनोकामना' ने बताया कि, अधिवेशन में उद्घाटन समारोह, विद्वद् संगोष्ठी, महिला सांस्कृतिक सम्मेलन, कवि सम्मेलन, कृतियों का लोकार्पण, पुस्तक प्रदर्शनी आदि विभिन्न  आयोजन होंगे ।अधिवेशन संयोजक व कर्नाटक प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. प्रकाश दक ने बताया कि मेवाड़ भवन, कामलीघाट चौराहा, उदयपुर-ब्यावर हाईवे, देवगढ़ में आयोजित इस अधिवेशन की तैयारियाँ जोर-शोर से की जा रही है । 
प्रकृति के मनोहारी वातावरण में आयोजित द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए जैन कवि-साहित्यकार 9413286182, 9425101101, 8660155368 पर संपर्क कर सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

राज्यातील अतिरिक्त शिक्षकांच्या समायोजन प्रक्रियेला आणि पगार बंदीला स्थगितीशिक्षक भारतीच्या पाठपुराव्याला यश

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती