सासमीरा स्वास्थ्य केंद्र द्वारा मानसून प्रशिक्षण शिविर संपन्न

सासमीरा स्वास्थ्य केंद्र द्वारा मानसून प्रशिक्षण शिविर संपन्न 
मुंबई 
बृहन्मुंबई महानगरपालिका पालिका जी-दक्षिण विभाग के सासमीरा स्वास्थ्य केंद्र,मुंबई की सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मधुरा बागले ने कर्मचारियों के साथ मानसून द्वारा होने वाले बिमारियों से संबंधित जानकारी हेतु प्रशिक्षण मिटिंग रखा। जिसमें मानसून से संबंधित बिमारियों जैसे मलेरिया,डेंगू,फाइलेरिया जैसी घातक बिमारियों से नगरवासियों एवं रहवासियों को सावधान,सुरक्षित एवं स्वस्थ्य रखा जा सके उससे संदर्भित उपाय योजना बनाकर आगे बढ़ा जा सके।मानसून संबंधी बीमारियों से जागरूक रहने के लिए अपने-अपने पाकेट एरिया और आपसी तालमेल को बना कर कार्य करने का परामर्श एवं दिशा निर्देश जी दक्षिण स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विरेन्द्र मोहिते ने दिया।उक्त मिटिंग में डॉ मधुरा बागले सहित मंच पर सं.नि. निरीक्षक सुनील मोरे,कीटक नियंत्रण समन्वयक विजय रावराणे, समन्वयक रोहिदास भोजने,अन्वेषक विनय कुमार शर्मा,अमित कुमार शिंदे,रवि पाटील उपस्थित थे।सहायक कर्मचारियों में लता परदेशी,माया केदार एएनएम,मारुति पाटील कोऑर्डिनेटर,प्रियंका कदम एएनएम, माया टेकाले,पूजा गव्हाणे,सीएचवी श्रेया मोरे,सुमन बोडके,कल्पना तायडे,मनाली मोरे,सुब्रता पवार, सुरेखा कोकरे,वैशाली पाटील,अनिता कांबले,जयश्री वाघोतकर,निर्मला जायसवाल,जयश्री चौहान,प्रतिभा गोंधलेकर,दर्शना शिवशिवकर,प्रतीक्षा तांबे,वैशाली राजपुरकर,सपना कदम, आदिति तटकरे,उषा शिंदे,दीपिका मोरे,लक्ष्मी कुमारी,पूनम गुप्ता आदि उपस्थित थी।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती