*हम ढूॅंढ़ रहे हैं खाटू श्याम*

*हम ढूॅंढ़ रहे हैं खाटू श्याम*

खाटू आप बसे हो घट घट में,हम ढूॅंढ़ रहे हैं मधुवन में।
कभी इस उपवन कभी उस उपवन,कभी उस उपवन कभी इस उपवन।।
हम ढूॅंढ़ रहे हैं अवनि नभ में।
खाटू आप बसे हो घट घट में,हम ढूॅंढ़ रहे हैं मधुवन में।।

कभी गोकुल में कभी मथुरा में,हम ढूॅंढ़ रहे तट यमुना में।
कभी इस तट पे कभी उस तट पे,कभी उस तट पे कभी इस तट पे।।
हम ढूॅंढ़ रहे हैं अवनि नभ में।
खाटू आप बसे हो घट घट में,हम ढूॅंढ़ रहे हैं मधुवन में।।

कभी पूरब में कभी पश्चिम में,हम ढूॅंढ़ रहे हैं सीकर में।
कभी इधर उधर कभी उधर इधर,जाने किधर किधर।।
हम ढूॅंढ़ रहे हैं अवनि नभ में।
खाटू आप बसे हो घट घट में,हम ढूॅंढ़ रहे हैं मधुवन में।।

कभी दक्षिण में कभी उत्तर में,हम ढूॅंढ़ रहे बेलापुर में।
कभी इस सरहद कभी उस सरहद,कभी उस सरहद कभी इस सरहद।।
हम ढूॅंढ़ रहे हैं अवनि नभ में।
खाटू आप बसे हो घट घट में, हम ढूॅंढ़ रहे हैं मधुवन में।।

कभी कंकण में कभी पत्थर में,हम ढूॅंढ़ रहे हैं जल थल में।
इह लोक कभी उह लोक कभी,उह लोक कभी इह लोक कभी।।
हम ढूॅंढ़ रहे हैं अवनि नभ में।
खाटू आप बसे हो घट घट में, हम ढूॅंढ़ रहे हैं मधुवन में।।
पं.जमदग्निपुरी

Comments

Popular posts from this blog

राज्यातील अतिरिक्त शिक्षकांच्या समायोजन प्रक्रियेला आणि पगार बंदीला स्थगितीशिक्षक भारतीच्या पाठपुराव्याला यश

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती