पुलिस स्टेशन एवं ट्राफिक हवलदारों को रेनकोट वितरित

पुलिस स्टेशन एवं ट्राफिक हवलदारों को रेनकोट वितरित 
मुंबई की सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था परोपकार की तरफ से दक्षिण मुंबई के पुलिस स्टेशनों और ट्रॉफिक हवलदारों में लगभग एक हजार रेनकोट का वितरण किया गया।यह वितरण बीस जून से अट्ठाईस जून 2025 के बीच इन पुलिस स्टेशनों में संस्था अध्यक्ष राम किशोर दरक और मंत्री विनय गोपीनाथ मिश्र की देखरेख में जाकर किया गया। इस संक्षिप्त समारोह में एलटी मार्ग पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ सचिन तडखे सहित तमाम पुलिस कर्मी तथा संस्था के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

राज्यातील अतिरिक्त शिक्षकांच्या समायोजन प्रक्रियेला आणि पगार बंदीला स्थगितीशिक्षक भारतीच्या पाठपुराव्याला यश

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती