पुलिस स्टेशन एवं ट्राफिक हवलदारों को रेनकोट वितरित
पुलिस स्टेशन एवं ट्राफिक हवलदारों को रेनकोट वितरित
मुंबई की सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था परोपकार की तरफ से दक्षिण मुंबई के पुलिस स्टेशनों और ट्रॉफिक हवलदारों में लगभग एक हजार रेनकोट का वितरण किया गया।यह वितरण बीस जून से अट्ठाईस जून 2025 के बीच इन पुलिस स्टेशनों में संस्था अध्यक्ष राम किशोर दरक और मंत्री विनय गोपीनाथ मिश्र की देखरेख में जाकर किया गया। इस संक्षिप्त समारोह में एलटी मार्ग पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ सचिन तडखे सहित तमाम पुलिस कर्मी तथा संस्था के पदाधिकारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment