युवा चार्टर्ड अकाउंटेंट आबा परब भारी मतों से विजई

युवा चार्टर्ड अकाउंटेंट आबा परब भारी मतों से विजई 
भायंदर। वसई ब्रांच ऑफ़ आईसीएआई के चुनाव में सी ए आबा परब ने भारी वोटो से विजय हाशिल की है । आबा परब ने पिछले ३ वर्षों से सी ए युवा के गौरव के प्रतीक बने हुए है क्योकि इन्होंने क्रिकेट के बहुत सारे टूर्नामेंट के आयोजन में भूमिका अदा की है । वसई ब्रांच के चुनाव में ९ लोगो की कमेटी में  १६५ वोट लाने पर २ नंबर लाने का स्थान प्राप्त किया है । आबा परब विकासा चेयरमैन रहते हुए पूरे भारतवर्ष में ब्रांच का डंका बजाते हुए पूरे भारत में दूसरा स्थान का अवार्ड हासिल किया जिसने पूरी टीम का साथ और सपोर्ट रहा । 
सभी पूर्व चेयरमैन और ब्रांच के सदस्यों ने  सी ए आबा परब को बधाई और शुभकामना दी है साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

Comments

Popular posts from this blog

राज्यातील अतिरिक्त शिक्षकांच्या समायोजन प्रक्रियेला आणि पगार बंदीला स्थगितीशिक्षक भारतीच्या पाठपुराव्याला यश

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती