ब्रह्म कुमारीज मुलुंड द्वारा रक्षाबंधन पर्व का आयोजन*

*ब्रह्म कुमारीज मुलुंड द्वारा रक्षाबंधन पर्व का आयोजन*
मुंबई- प्रजापिता ब्रह्म कुमारीज मुलुंड द्वारा रक्षाबंधन पर्व का आयोजन मुख्य सेंटर पर बी के राजयोगिनी गोदावरी दीदी एवम वीणा नगर सेंटर पर बी के प्रविणा बहन के द्वारा किया गया।
   इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवक के.एन.सिंह (अध्यक्ष उत्तर भारतीय मित्र मंडल मुलुंड),डॉ.बाबुलाल सिंह, पी.पी.पांडेय (पत्रकार),देवेन्द्र भाई पटेल, विनोद भाई पटेल, बी.के.निशा बहन,कल्पना सकपाल,प्रतिमा श्रीवास्तव,अशोक राणे,दिलीप ठक्कर, चित्रा बहन सहित कई गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर भाई-बहन के प्रेम-पर्व रक्षाबंधन को मनाया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न