अखिल भारतीय अग्निंशिखा मंच का दीपावली काव्य सम्मेलन सम्पन्न

अखिल भारतीय अग्निंशिखा मंच का दीपावली काव्य सम्मेलन सम्पन्न मुम्बई : अग्निशिंखा मंच समाजिक और साहित्यिक संस्था है जो जो कई वर्षों से विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही है ।हिंदी साहित्य के क्षेत्र विगत १० वर्षों से काम हो रहा है लाकडाऊन में ऑनलाइन कवि सम्मेलन शुरु किया गया इसी कड़ी में दीपावली उत्सव काव्य सम्मेलन ,लयह १२७ वाँ कवि सम्मेलन व सितम्बर माह के श्रेष्ठ रचनाकारो का सम्मान समारोह सम्पनन् हुआ मंच की अध्यक्ष अलका पाण्डेय ने बताया कार्यक्रम की अध्यक्षता राम रॉय ने की और मुख्य अतिथि रही डॉ कुँवर वीर सिंह मार्तण्ड विशेष अतिथि शिव पूजन पाण्डेय, संतोष साहू , पन्ना लाल शर्मा , आशा जाकड जनार्दन सिंह आदि ने मंच के गरिमा प्रदान की , मंच संचालन अलका पाण्डेय, सुरेन्द्र हरड़ें , शोभा रानी तिवारी ने किया काव्य सम्मेलन का विषय था “ दीपावली “ करीब ७० कवियों ने अपनी स्वरचित रचनाओ का पाठ किया और सितम्बर माह में जिन कवियों ने हर सप्ताह दिये गये विषयों पर कम से कम बीस दिन रचना लिखी उन कवियों को अग्निशिखा गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया । मंच की अध्यक्ष अलका पाण्डेय ने सबको दीप...