श्री राम राष्ट्रीय काव्य पाठ प्रतियोगिता एवं कवि सम्मेलन अचिव्हर्स कॉलेज मे संपन्न....

श्री राम राष्ट्रीय काव्य पाठ प्रतियोगिता एवं कवि सम्मेलन अचिव्हर्स कॉलेज मे संपन्न....
"राष्ट्रीय कवि संगम" आयोजित श्रीराम काव्यपाठ प्रतियोगिता में महाराष्ट्र इकाई द्वारा जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं को ऑनलाइन सम्पन्न कराने के बाद मुम्बई के कल्याण शहर में  अचिवर्स कॉलेज में प्रान्त स्तरीय प्रतियोगिता एवं भव्य "कवि सम्मेलन" का आयोजन किया गया। जहाँ सर्वप्रथम विभिन्न जिलों के विजेताओं को प्रमाणपत्र एंव नकद धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया। इसके बाद प्रांतीय स्तर की प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ जिसमें प्रथम स्थान पर प्रतीक व्यास, द्वितीय शिखा त्रिपाठी, तृतीय वर्षा प्रभुगांवकर, चतुर्थ दीपा ओझा, पंचम अवनीश बखले तथा छठा स्थान मानसी दुबे को प्राप्त हुआ। इन सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं सम्मान राशि प्रदान की गई । 
       इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल जी, संरक्षक एवं अन्तराष्ट्रीय चित्रकार बाबा सत्यनारायण मौर्य जी, अग्रवाल पैकर्स एंड मूवर्स के मालिक राजेन्द्र अग्रवाल जी, मशहूर उद्योगपति बिरजू मूंदड़ा जी, कल्याण शहर के समाज रत्न विजय नारायण पंडित जी, समाज सेवक दिनेश सोमानी जी, उद्योगपति रामसूरत पाण्डेय जी एवं अचिवर्स कॉलेज के चेयरमैन श्री महेश भिवंडीकर एवं प्राचार्या सोफिया डिसूजा जी की प्रमुख उपस्थिति रही।
        महाराष्ट्र प्रान्त अध्यक्ष एवं मशहूर हास्य कवि महेश दुबे जी की अगुवाई में संजय द्विवेदी जी के संयोजन एवं कॉलेज के प्राध्यापक एवं सह महामंत्री राजेश यादव जी के प्रबंधन में सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम में प्रान्त स्तरीय प्रतियोगिता के बाद एक शानदार कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें योगेश मिश्रा के संचालन में बैंगलोर से आये मशहूर कवि डॉक्टर सुनील जैन 'तरुण', कवि संजय बंसल , संजय द्विवेदी, मदन कुमार उपाध्याय, कवि सत्यदेव विजय, अनिल कुमार राही एवं उमेश शर्मा ने अपना काव्यपाठ किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगदीश मित्तल के अध्यक्षीय भाषण के साथ हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती