रमा‌ साहित्यिक मंच द्वारा हुआ कवियों का सम्मान व कविगोष्ठी

रमा‌ साहित्यिक मंच द्वारा हुआ कवियों का सम्मान व कविगोष्ठी
लखनऊ
रमा साहित्यिक,सांस्कृतिक एवं सामाजिक मंच के तत्वावधान में साकेतपुरी,आलमबाग,लखनऊ स्थित कवयित्री आदरणीया शीला वर्मा 'मीरा' के आवास पर उनकी पूज्य माताजी की स्मृति में गुरुवार दिनांक 28 अक्टूबर 2021 को उपस्थित साहित्यकारों का सम्मान व काव्यगोष्ठी का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।इस काव्यगोष्ठी में उपस्थित काव्य मनीषियों में प्रतिभाग धीरेन्द्र स्वरूप बिसारिया कीज्ञ अध्यक्षता,आदरणीय डॉ सुभाष चन्द्र गुरुदेव मुख्य अतिथि, एवम् आदरणीया डॉ मंजू सक्सेना  विशिष्ट अतिथि थी।वाणी वंदना श्रीमती प्रतिभा गुप्ता ने की एवम् गोष्ठी का सफल संचालन मंच के महा सचिव आदरणीय डॉ प्रमोद 'पल्लवित',  ने किया।काव्य पाठ करने वाले रचनाकारों में आदरणीय डॉ उमेश प्रकाश 'उमेश' , आदरणीय सम्पत्ति कुमार मिश्र 'भ्रमर बैसवारी', आदरणीय प्रेम शंकर शास्त्री 'बेताब',
 आदरणीय महेश अष्ठाना 'प्रकाश', आदरणीय अशोक गुंजन, आदरणीया शीला वर्मा 'मीरा' एवं मनमोहन बाराकोटी 'तमाचा लखनवी' विशेष रूप से उपस्थित रहे।सभी रचनाकारों ने अपनी श्रेष्ठ
प्रस्तुतियां दी।इस अवसर पर शीला वर्मा जी ने मंच के बारे में जानकारी देते हुए मां को श्रद्धा  सुमन अर्पित करते हुए मंच के आगामी कार्यक्रमों को सुचार रूप से आयोजित करने का संकल्प लिया। परिवार के अतिरिक्त अन्य कई रिश्तेदार भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अन्त में शीला वर्मा 'मीरा' जी के पिताजी ने आये हुए सभी अतिथियों और काव्य मनीषियों का धन्यवाद ज्ञापन किया और इसी तरह सभी से भविष्य में भी सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती