जलसंपदा राज्यमंत्री बच्चू कडू ने किया अस्पताल का उद्घाटन

जलसंपदा राज्यमंत्री बच्चू कडू ने किया अस्पताल का उद्घाटन
भायंदर। जलसंपदा राज्यमंत्री बच्चू कडू में मीरा-भाईंदर में एक अस्पताल का उद्घाटन किया। इस मौके पर विधायक गीता जैन, पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता, महापौर ज्योत्सना हसनाले सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। अस्पताल के संचालक डॉ अमर केसरवानी ने बताया कि अस्पताल सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। अस्पताल में सभी ओपीडी की खास व्यवस्था किया गया है। अस्पताल में सैनिकों और पुलिसवालों के लिए विशेष छूट की योजना हैं। उनके परिवार के लोगो को इलाज में 75% तक छूट दिया जायेगा।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न