जरूरतमंदों की पहली उम्मीद सामाजिक संस्था महापदमनंद वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन MWO - घनश्याम शर्मा*
*जरूरतमंदों की पहली उम्मीद सामाजिक संस्था महापदमनंद वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन MWO - घनश्याम शर्मा*
रिपोर्टर, सुरेश कुमार शर्मा
अमेठी - अमेठी, प्रतापगढ़, सुलतानपुर, रायबरेली, लखनऊ, जौनपुर, भदोही, प्रयागराज, मिर्जापुर सहित उत्तर प्रदेश के कई जनपदों के साथ-साथ दिल्ली चंडीगढ़ आदि जगहों पर लगातार जरूरतमंदों के लिए रक्तदान क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य करने वाली सामाजिक संस्था महापदमनंद वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा हाल में दिए गए कुछ जरूरतमंदों की सूची सुल्तानपुर के जिला हॉस्पिटल में भर्ती मरीज मोतीलाल शर्मा उम्र 80 वर्ष निवासी पहाड़पुर ब्लॉक करौदी कला जनपद सुल्तानपुर को ब्लड की आवश्यकता पड़ने पर एमडब्ल्यूओ के कार्यकर्ता लालचंद शर्मा जी की सूचना पर गोमती ब्लड बैंक से एक यूनिट ब्लड दिलाया गया। सुलतानपुर के जिला अस्पताल में भर्ती मरीज सरोजा शर्मा पत्नी जगदीश प्रसाद शर्मा निवासी परसोइया ब्लॉक भादर जनपद अमेठी को ब्लड की आवश्यकता पड़ने पर उप चौधरी भादर राम ललन शर्मा जी निवासी वासुदेव पुर की सूचना पर गोमती ब्लड बैंक से एक यूनिट ब्लड दिलवाया गया। -जीवन ज्योति हॉस्पिटल सुलतानपुर में भर्ती मरीज अजीत कुमार शर्मा पुत्र स्वर्गीय तीर्थराज शर्मा निवासी मूसेपुर ब्लॉक दुबेपुर जनपद सुल्तानपुर को डायलिसिस के दौरान जिला महासचिव दुर्गेश शर्मा जी की सूचना पर गोमती ब्लड बैंक से एक यूनिट ब्लड दिलाया गया। मिश्रा हॉस्पिटल सुलतानपुर में भर्ती मरीज शिवांश शर्मा उम्र डेढ़ वर्ष पुत्र अजय शर्मा निवासी अहिरी फिरोजपुर ब्लॉक अखंड नगर जनपद सुलतानपुर को ब्लड की आवश्यकता पड़ने पर तहसील जयसिंहपुर के सचिव विपिन शर्मा जी की सूचना पर गोमती ब्लड बैंक से एक यूनिट ब्लड चलाया गया। गीता हॉस्पिटल प्रतापगढ़ में भर्ती मरीज कमला देवी उम्र 70 वर्ष पत्नी स्वर्गीय राधेश्याम शर्मा निवासी तेलियाही बहुचरा ब्लॉक सांडवा चंडिका जनपद प्रतापगढ़ को कूल्हे के ऑपरेशन के दौरान ब्लड की आवश्यकता पड़ने पर चिलबिला निवासी प्रवीन शर्मा एवं चौखड़ पूरे अंती निवासी संतोष शर्मा जी की सूचना पर एसजीएस ब्लड बैंक प्रतापगढ़ से एक यूनिट ब्लड दिलाया गया। संजय गांधी हॉस्पिटल अमेठी में भर्ती मरीज आरती देवी पुत्री रामबरन यादव निवासी देवरहा ब्लॉक भेंटुआ जनपद अमेठी को ब्लड की आवश्यकता पड़ने पर टीकर माफी के पान दुकानदार श्री राम नेवल यादव जी की सूचना पर संजय गांधी ब्लड बैंक से एक यूनिट ब्लड दिलाया गया। लखनऊ के कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर हॉस्पिटल में भर्ती मरीज ताज मोहम्मद निवासी पुरे तिवारी सोनारी कला ब्लॉक भादर जनपद अमेठी जो कैंसर के मरीज हैं आवश्यकता पड़ने पर MWO जिला उपाध्यक्ष अमेठी योगेंद्र शर्मा जी एवं उनके परिवार के साथी विकास कुमार शर्मा ने लखनऊ पहुंचकर अपना रक्तदान करते हुए उनके प्राणों की रक्षा के लिए मानवीय कार्य में अपना अहम योगदान प्रदान किया।
इस जानकारी को साझा करते हुए मैं घनश्याम शर्मा प्रांतीय अध्यक्ष महापदमनंद वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन MWO के प्रांतीय अध्यक्ष ने ईश्वर से प्रार्थना किया कि सभी मरीज जल्द ही पूर्ण रूप से स्वस्थ हो और हमारे दोनो रक्तबीर योगेंद्र शर्मा एवं विकास कुमार शर्मा जी हमेशा स्वस्थ एवं खुशहाल रहे। MWO के प्रांतीय अध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने देश के तमाम संस्थाओं से अपिल करते हुए कहा कि आज हर जिले में होने वाले सभी रक्तदान शिविरों में समाज के हर यूवा को चढ़ बढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि आने वाले समय में हर जरुरतमंदों को अपने एक बूंद रक्तदान से उनके परिवार की खुशियां और उनकी जिंदगी बचा सकें।
Comments
Post a Comment