*संजना बिंद ने बिंद समाज विकास संघ की सदस्यता ग्रहण की*

*संजना बिंद ने बिंद समाज विकास संघ की सदस्यता ग्रहण की*
गुजरात  गत दिवस श्रीमती संजना प्रेमचंद बिंद, बिंद समाज विकास संघ की महिला सूरत महानगर अध्यक्ष बिंदु चंद्रशेखर बिंद के कर कमलों द्वारा सदस्यता ग्रहण की, संजना बिंद , ग्राम सभा, खेवखर  घमहां, पोस्ट अभोली, जिला भदोही, उत्तर प्रदेश की निवासी हैं, ये  हीरानगर सोसायटी राधा कृष्ण मंदिर वराछा रोड, सूरत गुजरात में अपने पति के साथ रहकर घर की गृहणी होते हुए घर में इमिटेशन का काम करते हुए अपने पति के साथ जीवन यापन करने में कदम से कदम मिलाकर भरपूर मदद करती हुई समाज के हर क्षेत्र में अपना योगदान देती रहती हैं सूरत के किसी भी जगह अगर समाज के लोगों को कुछ भी जरूरत पड़ता है तो वह महिला सूरत अध्यक्ष बिंदु बिंद के साथ मिलकर हर किसी के सुख-दुख में भागीदारी देते हुए उनका हर संभव मदद करने में प्रयास करती हैं उनके पति प्रेमचंद बिंद सूरत में कपड़े का सांचा चलाने का काम करते हैं उनके पति और इन्होंने संघ को बताया कि जिस तरह से बिंद समाज विकास संघ इस समय पूरे भारत में लोगों की मदद के लिए हर समय आगे बढ़कर काम करता है हम लोग भी समाज एवं गैर समाज के किसी भी प्रकार की लोगों की मदद के लिए हर संभव प्रयास करेंगे इन्होंने कहा कि संघ के नीति और नियमों के अनुसार जो भी कार्य होंगे हर क्षेत्र में हर कार्य को पूरा किया जाएगा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शेषधर बिंद और संघ के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया।

Comments

Popular posts from this blog

राज्यातील अतिरिक्त शिक्षकांच्या समायोजन प्रक्रियेला आणि पगार बंदीला स्थगितीशिक्षक भारतीच्या पाठपुराव्याला यश

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती