ए वन फाइटर के आयोजन में टूर्नामेंट प्रतियोगिता रखी गई

ए वन फाइटर के आयोजन में टूर्नामेंट प्रतियोगिता रखी गई
कलवा-ठाणे 
ए वन फायटर गुरूप घोलाई देवी नगर में आज क्रिकेट सामना का आयोजन किया गया।गुरूप अध्यक्ष सतीश यादव , अलंकार द्विवेदी ,अशीष यादव , मनीष पटेल ,किरन यादव आदि क्रिकेट खिलाड़ियों ने सुंदर आयोजन किया।आये हुए मेहमान ,पूर्व नगरसेवक महेश सालवी , भारतीय मीडिया फाउंडेशन के प्रदेश प्रवक्ता बी पी शर्मा , उत्तर भारती एकता मंच के प्रदेश सचिव आर आर यादव जी वहां पहुंच कर खिलाड़ियों का मनोबल बढाया।एवन फायटर गुरूप के अध्यक्ष सतीश यादव ने सभी आये हुए मेहमानों का स्वागत किया।यह क्रिकेट सामना एक दिवसीय थी। यहां घोलाई देवी नगर में हर वर्ष बड़ा क्रिकेट सामना का आयोजन होता है। भारतीय मीडिया फाउंडेशन प्रदेश प्रवक्ता ने सभी को आगे बढ़ने का पूरा साथ दिया।सभी का आभार किया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती