*महाराष्ट्र उद्योगपति कलेक्टर शर्मा के सुपौत्र रिषि शर्मा के तिलक महोत्सव में उमड़ा जनसैलाब*

*महाराष्ट्र उद्योगपति कलेक्टर शर्मा के सुपौत्र रिषि शर्मा के तिलक महोत्सव में उमड़ा जनसैलाब*
रिपोर्टर, सुरेश कुमार शर्मा 


भदोही, मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य महाराष्ट्र उद्योगपति कलेक्टर शर्मा के पुत्र संजय शर्मा के पुत्र रिषि शर्मा के तिलक महोत्सव में दुर दराज व क्षेत्र के तमाम संगठनों के पदाधिकारीगढ शुभ अवसर पर  उमड़ा जनसैलाब इसी कड़ी में महाराष्ट्र उधोगपति ने अपने सभी अतिथियों का माला अर्पण कर स्वागत करते हुए कहा कि आज मुझे बहुत खुशी हो रही है। कि आज हमारे क्षेत्र व हमारे समाज के तमाम गणमान्य व्यक्तियों का सेवा करने व सम्मान करने का शौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने अपने मीठे वचनों से सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अभी मेरी सुपौत्री का शुभ विवाह 8 मई को महाराष्ट्र में होना सुनिश्चित किया गया है। इस शादी समारोह में किसी के ऊपर दबाव न देते हुए सभी से आग्रह किया कि अपने स्नेहिल आशीर्वाद की मृदुल ज्योत्सना से अभिसिंचित कर हमें अनुग्रहित करेंगे। इसी कड़ी में उन्होंने अपने समाज के तमाम संगठनों को संचालित करने वाले सभी गणमान्य अतिथियों को एक संदेश देते हुए कहा कि आज के जमाने में लोग कार्य कम और दिखावा ज्यादा करते रहते हैं। ऐसे में आज भी हमारे समाज में कुछ ऐसे लोग हैं। जो एक होकर अपने समाज के साथ साथ सम्पूर्ण समाज के उन साथियों के लिए छोटी-छोटी कार्यों को करते हुए उनकी जरुरतों को पूरा किया जा सकता है। जैसे आज मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक सुरेश कुमार शर्मा ने एक बीड़ा उठाया है। कि हम सभी के द्वारा मात्र एक रुपए से किसी जरूरतमंद के लिए उनकी जरुरतों को पूरा किया जा सकता है। मुझे यह संस्था और इस संस्था के जो सोच है। उसका मैं दिल से धन्यवाद एवं आभार प्रकट करता हूं। और आप सभी से आग्रह भी करता हूं। कि इस मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट जैसे परिवार में जुड़कर किसी नेक कार्य करने का शौभाग्य प्राप्त करें। 
इस मौके पर उपस्थित रहे। आल इंडिया एम सी ए जिलाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, मंडल प्रभारी श्रीप्रकाश शर्मा, मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट जिलाध्यक्ष अमर शर्मा उर्फ कप्तान, पूर्व ग्राम प्रधान मंगेश शर्मा, भारतीय नाई कल्याण विकास सेवा समिति संस्था प्रेरणाश्रोत बनारसी शर्मा एवं क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती