*"भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर" सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का फरवरी मे होगा आयोजन*_*(कर्मचारी अधिकारी प्रकोष्ठ बैठक मे संगठनात्मक मुद्दों पर हुई चर्चा)*_

*"भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर" सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का फरवरी मे होगा आयोजन*
*(कर्मचारी अधिकारी प्रकोष्ठ बैठक मे संगठनात्मक मुद्दों पर हुई चर्चा)*

*तुलेश्वर कुमार सेन को अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ का प्रदेश कोषाध्यक्ष बनाया गया*
रायपुर (30।01।2025) छत्तीसगढ़ सर्व नाई सेन समाज कर्मचारी अधिकारी प्रकोष्ठ  प्रांतीय कार्यकारिणी का बैठक कल दिनांक 30/01/2025 को किया गया उक्त बैठक में प्रकोष्ठ के नवीन पदाधिकरियों का परिचय देकर स्वागत किया गया बैठक में सभी संभाग से सम्मिलित प्रतिनिधियों द्वारा आगामी समय मे प्रकोष्ठ का विस्तार प्रत्येक जिले तक हो इस पर जोर दिया गया साथ ही पूरे 33 जिले में कैसे कार्यकारिणी विस्तार किया जाये इस पर रणिनीति बनाई गयी। कार्यकारिणी कि बैठक लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री लोकनाथ सेन द्वारा समस्त पदाधिकारियों से विचार आमंत्रित किया गया विचार रखते हुए उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा सभी जिलों को साथ रखकर, प्रांत, जिला, तहसील और ब्लॉक स्तर पर कर्मचारी अधिकारी कि सूची बनाना, वर्तमान जिला मे जहां _जहां सर्व नाई सेन समाज कि जिला कार्यकारणी है उनसे मार्गदर्शन लेना, कर्मचारी को समाज के मूलधारा से जोड़ना, कर्मचारी अधिकारी समाजिक रूप से समय दे सकते है ऐसे प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करते हुए सुझाव दिये गये जिसके पश्चात सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रांत स्तर पर कर्मचारियों अधिकारियो की सूची तैयार करना, जिसके लिए ऑफलाइन ऑनलाइन मुहिम चलाया जायेगा, प्रकोष्ठ हेतु सदस्यता कार्यक्रम का आयोजन, सभी जिलों मे कार्यकारिणी विस्तार के लिए पहले चरण मे सभी पांच संभाग मे संभाग प्रभारी बनाए जाने पर सहमति बनी जिनकी घोषणा जल्द ही किया जायेगा जिनके द्वारा फरवरी माह मे सभी 33 जिला से जिला प्रभारी का नाम प्रस्तावित करने का लक्ष्य रखा गया है। 
कर्मचारी अधिकारी प्रकोष्ठ द्वारा रचनात्मक कार्यो को प्रमुखता से करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें फरवरी माह मे भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के 101 वे जन्मवर्ष पर सामान्य ज्ञान *भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर* सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के ऑनलाइन प्रदेश स्तर पर आयोजन का निर्णय लिया गया प्रतियोगिता का आयोजन फरवरी माह के अंतिम सप्ताह मे किया जायेगा पूरे प्रदेश से भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालो को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जायेगा इस हेतु कार्यक्रम आयोजन हेतु प्रदेश सचिव श्री ओम प्रकाश सेन, कोषाध्यक्ष श्री तुलेश्वर कुमार सेन को प्रभारी बनाया गया हैं उक्त बैठक मे प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मुलेश्वर श्रीवास बलोदा बाजार, श्री हेमंत श्रीवास बस्तर, प्रदेश सचिव श्री ओम प्रकाश सेन कांकेर, कोषाध्यक्ष श्री तुलेश्वर कुमार सेन राजनांदगांव, श्री उमाशंकर श्रीवास कोरबा, श्री प्रदीप सेन कांकेर, श्री पवन सेन कांकेर, श्री राकेश श्रीवास, श्री बसन्त कौशिक बेमेतरा, श्री प्रीतपाल सेन भाठापारा, श्री रविंद्रनाथ ठाकुर अंबिकापुर, श्री लीलाधर सेन कांकेर, श्री मेघराम श्रीवास, श्री लोकनाथ सेन जांजगीर चांपा आदि सम्मिलित हुए। अंत मे प्रदेश सचिव श्री ओम प्रकाश सेन जी द्वारा समस्त उपस्थित प्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बैठक का सार प्रस्तुत किया और प्रदेश अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम की समापन की की गई।

Comments

Popular posts from this blog

राज्यातील अतिरिक्त शिक्षकांच्या समायोजन प्रक्रियेला आणि पगार बंदीला स्थगितीशिक्षक भारतीच्या पाठपुराव्याला यश

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती