वरिष्ठ शिक्षक सुरेंद्र कुमार मौर्य का यादगार सेवानिवृत्ति समारोह संपन्न
वरिष्ठ शिक्षक सुरेंद्र कुमार मौर्य का यादगार सेवानिवृत्ति समारोह संपन्न मुंबई:पासपोली म.न.पा.शाला संकुल हाल में पासपोली म.न.पा.हिंदी शाला क्र.1 के वरिष्ठ शिक्षक सुरेंद्र कुमार शिवमूर्ति मौर्य का सेवा निवृत्ति समारोह आयोजित किया गया । जिसमें रविन्द्र सिंह ने दीप प्रज्जवलित किया। माल्यार्पण अंगद प्रसाद गुप्ता ने किया ।इस अवसर पर शाला परिवार में मुख्याध्यापक विनोद कुमार पासी,विनय सिंह, महेंद्र यादव,इंद्रलाल यादव, संजय यादव, मुन्ना सिंह, उषा जायसवाल , ईश्वर दास निंबार्क, मुकेश अंबादे, मुकेश सिंह, ओमप्रतापसिंह, राजकुमार तिवारी,विजेंदरसिंह, मनोज विश्वकर्मा ने सत्कार मूर्ति का शाल, पुष्प गुच्छ और भेंट वस्तु देकर सत्कार किया।संचालन अवधेशनारायण आर .गिरि एवं आभार प्रदर्शन मुख्याध्यापक विनोद कुमार पासी ने किया। भांडुप के समाजसेवी सुरेश मौर्य एवं वरिष्ठ शिक्षिका संयोगिता मौर्य ने उनके स्वस्थ ,सुखी और मंगल जीवन की कामना की है। वहीं भांडुप पश्चिम में उनके निवास स्थान पर समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव एवं डॉ.सचिन सिंह के नेतृत्व में सत्कार किया...