हिंदू महासभा के प्रत्याशी मुन्ना त्रिपाठी को मिल रहा भारी जन समर्थन

हिंदू महासभा के प्रत्याशी मुन्ना त्रिपाठी को मिल रहा भारी जन समर्थन
जौनपुर। अखिल भारतीय हिंदू महासभा के 73 जौनपुर लोकसभा प्रत्याशी मंगलेश्वर त्रिपाठी उर्फ मुन्ना त्रिपाठी को लोकसभा के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार जन समर्थन मिल रहा है। कल उन्होंने सुजानगंज के अहिल्दापुर गांव तथा मुंगरा बादशाहपुर क्षेत्र में रोहियावा सैदानी गांव में लोगों से जनसंपर्क किया। दोनों गांव में खासकर ब्राह्मण समाज के मतदाताओं का अच्छा प्रतिसाद देखने को मिला। इस अवसर पर उपस्थित राजकुमार शुक्ला, अशोक शुक्ला ,मुकेश पंडित, दिलीप त्रिपाठी, रामचंद्र मिश्र, संतोष तिवारी आदि ने एकमत से हिंदू महासभा प्रत्याशी को जिताने की बात कही। उपस्थित लोगों ने कहा कि सिर्फ हिंदू महासभा ने ब्राह्मणों का महत्व समझते हुए मुन्ना त्रिपाठी को टिकट दिया, इसलिए हम लोग उनके साथ  हैं।

Comments

Popular posts from this blog

राज्यातील अतिरिक्त शिक्षकांच्या समायोजन प्रक्रियेला आणि पगार बंदीला स्थगितीशिक्षक भारतीच्या पाठपुराव्याला यश

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती