वरिष्ठ शिक्षक विनय कुमार सिंह का सेवा संपूर्ति समारोह संपन्न

वरिष्ठ शिक्षक विनय कुमार सिंह का सेवा संपूर्ति समारोह संपन्न
 मुंबई: भांडुप पश्चिम स्थित गीता हाल में पासपोली मनपा हिंदी शाला क्रमांक  1 के वरिष्ठ शिक्षक विनय कुमार जे.सिंह का सेवासंपूर्ति समारोह मनपा शालाओं  के पूर्व अधीक्षक रामचंद्र आर.पाण्डेय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। विशिष्ठ अतिथि के रूप में उप शिक्षणाधिकारी चंद्रकेश सिंह,पूर्व प्रशासकीय अधिकारी रामहित बी. यादव,शिक्षक सभा के सचिव शरद सिंह,पूर्व सचिव के .के. सिंह,भांडुप के समाजसेवी हिरेंद्र नाथ सिंह,पूर्व प्रवक्ता जगदीश प्रसाद सिंह उपस्थित थे।सत्कार समारोह में विनय कुमार जे.सिंह को शाल,श्रीफल, पुष्पगुच्छ और अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया ।दिनेश प्रताप सिंह,विनोद कुमार पासी,ओमप्रताप सिंह तथा मुख्याध्यापक देवेंद्र कुमार सिंह जैसे वक्ताओं ने गौरवमूर्ति के बारे में अपना मत व्यक्त किया।मंच का संचालन वरिष्ठ शिक्षक अवधेश नारायण गिरी ने किया।मानपत्र का वाचन दिलीप राय ने किया।अंत में देवेंद्र सिंह ने आभार प्रदर्शन किया।इस कार्यक्रम में मायाशरण सिंह,इंद्रलाल यादव,प्रदीप यादव,संजय यादव,सलीम मसूलदार, सुप्रिया अमित सिंह,सरिता नितिन यादव,बिजेंद्र सिंह,राजकुमार तिवारी ,धनंजय सिंह,मनोज सिंह,सुरेंद्र मौर्य उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न