कलास्पर्श प्रतिष्ठान द्वारा उत्स्फूर्त वक्तृत्व का भव्य आयोजन

कलास्पर्श प्रतिष्ठान द्वारा उत्स्फूर्त वक्तृत्व का भव्य आयोजन
वसई। डॉक्टरों की प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए डॉक्टरों द्वारा डॉक्टरों के लिए बनाई गई संस्था "कलास्पर्श प्रतिष्ठान" ने 27 अप्रैल 2024 को "उत्स्फूर्त वक्तृत्व"  कार्यक्रम का आयोजन किया।  इस  वक्तव्य में डॉ. मोना त्रिवेदी, डाॅ.  राजेंद्र वाघ, डाॅ.  तेजवीर सिंह चौहान, डाॅ.  श्रीकांत सिंह, डाॅ.  तन्मय दांडेकर, डॉ.  चंदाराणी बिराजदार, डॉ. रोहिणी पाटील, डाॅ.  कपिल पाटील, डॉ.  प्राजक्ता समेळ, डाॅ.  प्रतिभा राठी, डाॅ.  संजय मांजलकर, डाॅ.  सुरेश पाटील, डॉ.  सूरज गायकवाड, डॉ. अभिप्सा देशमुख,डॉ. सूरज पाठक, डाॅ. सर्वेश शर्मा ने बहुत ही कुशल ढंग से अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी वक्ताओं को सम्मानचिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।  इस कार्यक्रम के दिन "कलास्पर्श प्रतिष्ठान" के सलाहकार डॉ.ओमप्रकाश दुबे,डॉ. रवींद्र देशपांडे, डॉ. संजय मांजलकर, डॉ. राजेंद्र वाघ, अध्यक्ष डॉ.ऋजुता दुबे, उपाध्यक्ष डॉ.जयश्री देशपांडे, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ.सुरेश पाटील, सचिव डॉ.सुरेखा धनावड़े, कोषाध्यक्ष डॉ.प्रेरणा मांजलकर, सहसचिव डाॅ. स्वाति भिंगारे, सह-कोषाध्यक्ष डाॅ.  ज्योति राठी, सदस्य डॉ.स्मिता चव्हाण, डॉ. हेमलता शेंडे, डॉ. सुरज गायकवाड़, डॉ. रेणुका पाटील, डॉ. सरिता पासी, डॉ.अस्मिता बनसोड़, डॉ.उदय मस्के, डॉ.अनुज दुबे इन्हे  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वसई विरार के सुप्रसिद्ध स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ.दीपक देसाई ने सम्मान चिन्ह प्रदान किया साथ ही "कलास्पर्श" प्रतिष्ठान के "प्रतिकचिन्ह" का उद्घाटन भी कियाl डॉक्टरों की कला को बढावा देने के लिए बनाई गई इस संस्था को बधाई देकर सराहना करते हुए उन्होंने संस्था को शुभकामनाएं दीं। "भविष्य में भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित कर संस्था को और अधिक प्रसिद्ध एवं कामयाब बनाने का प्रयास करना चाहिए।"ऐसा उन्होने अपने वक्तव्य में कहा l
"कलास्पर्श प्रतिष्ठान अब सामाजिक क्षेत्र में भी काम करने की कोशिश कर रहा है।नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर और "कलास्पर्श प्रतिष्ठान" के सलाहकार डॉ. ओमप्रकाश दुबे इन्होने अपने भाषण मे कहाl  डॉ.श्रीकांत पाटील एवं डॉ. उमा पाटील इन्होने बड़े उत्साह एवं उत्कृष्ट भाषण शैली से कार्यक्रम का संचालन किया।
 कार्यक्रम में "कलास्पर्श प्रतिष्ठान" के सलाहकार, पदाधिकारी, सदस्य, एवं  नालासोपारा वसई क्षेत्र के डॉक्टर  उपस्थित थे।
 "कलास्पर्श प्रतिष्ठान" के सदस्य डॉ. उदय मस्के ने सभी गणमान्य व्यक्तियों, उपस्थितजनों एवं आयोजकों को हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती