अखिल भारतीय धोबी का होली स्नेह सम्मेलन सम्पन्न

अखिल भारतीय धोबी का होली स्नेह सम्मेलन सम्पन्न
मुंबई। अखिल भारतीय धोबी समाज मुंबई द्वारा बोरीवली संस्था कार्यालय दहिसर पर 23 मार्च,दिन बृहस्पतिवार को होली स्नेह सम्मेलन संस्था अध्यक्ष  राम‌आत्मा कनौजिय की अध्यक्षता में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। उपस्थित सभी लोगों ने एक दूसरे को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम में संस्था सचिव गामाप्रसाद रजक संस्था कोषाध्यक्ष  झिनकू रामखिलोधर कनौजिया, उपाध्यक्ष  शिवबली कनौजिया व सुरेश विमल संस्था उप सचिव  राममिलन कनौजिया, ईश्वरलाल कनौजिया, विजय कनौजिया, संजय कनौजिया, दिनेश कनौजिया,सतिराम कनौजिया, सुरेन्द्र कनौजिया,रामूलाल कनौजिया उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती