सुशील कुमार शर्मा कर्पूरी ठाकुर के कदमों पर चलने को हैं कटिबद्ध

सुशील कुमार शर्मा कर्पूरी ठाकुर के कदमों पर चलने को हैं कटिबद्ध 
मुंबई
गरीबों के मसीहा,जन-जन के नायक कहे जाने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर के वंशज हैं मुंगरा बादशाहपुर के भावी उम्मीदवार सुशील कुमार शर्मा, जिन्होंने मीडिया को बताया कि हमने अपने पूर्वज एवं मार्गदर्शक स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर के कदमों पर चलने का संकल्प लिया है। जिस तरह से कर्पूरी ठाकुर ने गरीबों की आवाज, पिछड़ों की आवाज, जन जन की आवाज सुनते हुए उनमें उत्साह बढ़ाया, जागने की हिम्मत दी।बाबासाहेब आंबेडकर ने संविधान में आरक्षण जैसा संविधान का निर्माण किया था जिसे लागू करने वाले पहले मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर जी रहे जिन्होंने आरक्षण लाकर गरीबों का भला किया उन्हें नौकरी मिलना शुरू हुआ और वह आगे बढ़ने लगे। ठीक उसी तरह उनके फार्मूले पर हमने चलने का वीणा उठाया है। मौलिक अधिकार पार्टी के सशक्त उम्मीदवार मुंगरा बादशाहपुर जौनपुर विधानसभा 368 के दावेदार भावी प्रत्याशी सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि जनता जनार्दन के घर पर जाकर आशीर्वाद एवं सहयोग समर्थन विभिन्न गांव में प्राप्त किया। ग्रामसभा करोर,प्यारेपुर,दाऊगपुर,भाऊपुर ,बंगाली पुर,सकारा रामपुर, सकरा, कान्हापुर,चानकाबाद,घाघरिया ,गुलरा ,सुजानगंज ,बालामऊ कुंदन्हा,ग्राम सभाओं में जाकर घर-घर संपर्क चल रहा है।आप सभी क्षेत्रवासियों एवं जनता जनार्दन से विनम्र निवेदन है कि आपका अपना भाई-बेटा को भारी से भारी कीमती ओट देकर ऑटो रिक्शा के सामने का बटन दबाकर विजई बनाएं।मुंबई से सभी सामाजिक संगठनों ने मुंगरा बादशाहपुर के नागरिकों से अपील करते हुए कहां है की भाई सुशील कुमार शर्मा को विजई बनाए और अपना सपना साकार करें।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती