नवघर पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर पहनाई हथकड़ी

नवघर पुलिस ने 6 आरोपियों को  गिरफ्तार कर पहनाई हथकड़ी
भायंदर। नवघर पुलिस ने तीन अलग-अलग आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले 7 आरोपियों में से आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 148000 रुपए मूल्य का माल और नगदी जप्त किया है। पुलिस द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 8 मार्च को राजेश्वरी विनोद सिंह नामक महिला सड़क पर अपने बच्चे की स्कूल बस का इंतजार कर रही थी, तभी दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उनके गले से 52000 रुपए मूल्य की चेन छीन कर भाग गए। नवघर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी की मदद से रिजवान हैदर वली हुसैन हैदर तथा शहजादा उर्फ विक्की इमाम मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार कर उनके पास से चेन स्नैचिंग में प्रयुक्त होने वाली मोटरसाइकिल तथा चेन को बरामद कर लिया। 18 फरवरी की रात 8:30 बजे, शिकायतकर्ता राकेश तानाजी सुरवसे से मारपीट कर अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर उनके पास से 10 ग्राम सोने की चेन तथा एक विवो मोबाइल छीन लिया था। नवघर पुलिस ने मामले की जांच कर सचिन अनिल चौबे, निर्मल महेंद्र सिंह तथा राज दीपक बम नामक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से छीना गया मोबाइल फोन तथा सोने की चेन बरामद कर लिया है। 16 फरवरी को बैंक ऑफ बड़ौदा की जेसलपार्क शाखा में घटी तीसरी घटना में गौतम राधेश्याम जीती द्वारा बैंक में से निकाले गए 210000 रुपए को चेक करने के बहाने एक अज्ञात व्यक्ति ने 44000 निकाल लिए थे। नवघर पुलिस ने इस मामले में अयूब करीम सैयद को गिरफ्तार कर उसके पास से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया है ।पुलिस उसके फरार साथी की तलाश कर रही है। नवघर पुलिस ने यह कामयाबी परिमंडल क्रमांक 1 के पुलिस उपायुक्त अमित काले, सहायक पुलिस आयुक्त डॉ शशिकांत भोसले के मार्गदर्शन तथा नवघर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद देसाई, पुलिस निरीक्षक प्रकाश मासाल, सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश काले, पुलिस उप निरीक्षक संतोष    धाडवे, पुलिस उप निरीक्षक प्रमोद पाटिल, हवलदार भूषण पाटील, सिपाही गणेश जावले, संदीप जाधव, सूरज घुनावत तथा विनोद जाधव ने हासिल किया। पुलिस ने 6 आरोपियों को  गिरफ्तार कर पहनाई हथकड़ी

भायंदर। नवघर पुलिस ने तीन अलग-अलग आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले 7 आरोपियों में से आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 148000 रुपए मूल्य का माल और नगदी जप्त किया है। पुलिस द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 8 मार्च को राजेश्वरी विनोद सिंह नामक महिला सड़क पर अपने बच्चे की स्कूल बस का इंतजार कर रही थी, तभी दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उनके गले से 52000 रुपए मूल्य की चेन छीन कर भाग गए। नवघर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी की मदद से रिजवान हैदर वली हुसैन हैदर तथा शहजादा उर्फ विक्की इमाम मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार कर उनके पास से चेन स्नैचिंग में प्रयुक्त होने वाली मोटरसाइकिल तथा चेन को बरामद कर लिया। 18 फरवरी की रात 8:30 बजे, शिकायतकर्ता राकेश तानाजी सुरवसे से मारपीट कर अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर उनके पास से 10 ग्राम सोने की चेन तथा एक विवो मोबाइल छीन लिया था। नवघर पुलिस ने मामले की जांच कर सचिन अनिल चौबे, निर्मल महेंद्र सिंह तथा राज दीपक बम नामक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से छीना गया मोबाइल फोन तथा सोने की चेन बरामद कर लिया है। 16 फरवरी को बैंक ऑफ बड़ौदा की जेसलपार्क शाखा में घटी तीसरी घटना में गौतम राधेश्याम जीती द्वारा बैंक में से निकाले गए 210000 रुपए को चेक करने के बहाने एक अज्ञात व्यक्ति ने 44000 निकाल लिए थे। नवघर पुलिस ने इस मामले में अयूब करीम सैयद को गिरफ्तार कर उसके पास से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया है ।पुलिस उसके फरार साथी की तलाश कर रही है। नवघर पुलिस ने यह कामयाबी परिमंडल क्रमांक 1 के पुलिस उपायुक्त अमित काले, सहायक पुलिस आयुक्त डॉ शशिकांत भोसले के मार्गदर्शन तथा नवघर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद देसाई, पुलिस निरीक्षक प्रकाश मासाल, सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश काले, पुलिस उप निरीक्षक संतोष    धाडवे, पुलिस उप निरीक्षक प्रमोद पाटिल, हवलदार भूषण पाटील, सिपाही गणेश जावले, संदीप जाधव, सूरज घुनावत तथा विनोद जाधव ने हासिल किया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न