ओ एम जी बुक ऑफ रिकॉर्ड्स का स्टिकी लेबल का विमोचन सम्पन्न


ओ एम जी बुक ऑफ रिकॉर्ड्स का स्टिकी लेबल का विमोचन सम्पन्न
मुम्बई- माटुंगा 29.01.22

मुम्बई की धड़कन माटुंगा स्टेशन देश का ऐसा स्टेशन है जंहा महिला कर्मचारी द्वारा स्टेशन का सम्पूर्ण मैनेजमेंट किया जाता है। इसी स्टेशन के प्रांगण में ओ एम जी बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के स्टिकी लेबल का विमोचन ओ एम जी रिकॉर्ड होल्डर दीपिका वाघ लखवानी तथा पी एच डी स्कॉलर प्रो चंद्रशेखर गुप्ता द्वारा विमोचन किया गया। 
ओ एम जी बुक ऑफ रिकॉर्ड्स हमेशा अपने रोकोर्डस होल्डर को प्रोत्साहन के लिये नई नई प्रयोग प्रदान करता है। 

इसी मौके पर ओ एम जी रिकॉर्ड्स के संस्थापक प्रो डॉ दिनेश गुप्ता भी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

राज्यातील अतिरिक्त शिक्षकांच्या समायोजन प्रक्रियेला आणि पगार बंदीला स्थगितीशिक्षक भारतीच्या पाठपुराव्याला यश

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती