काव्य महोत्सव कलमकार महासंगम 2022 एपिसोड 5 व 6 हुआ संपन्न

काव्य महोत्सव कलमकार महासंगम 2022 एपिसोड 5 व 6 हुआ संपन्न
मुंबई
साहित्यिक सामाजिक सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्था युवा शक्ति विकास द्विवेदी फाउंडेशन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र नई दिल्ली के तत्वाधान में 15 जनवरी से अनवरत काव्य महोत्सव कलमकार महासंगम 2022 का आगाज हुआ है जिसमें एपिसोड 5 और 6 संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता औरैया उत्तर प्रदेश से प्रमोद कुमार तिवारी एवं लखनऊ से शोभा वाजपेई ने की। मुख्य अतिथि के रूप में भोपाल मध्य प्रदेश से रश्मि मिश्रा रश्मि एवं लखनऊ से हरिमोहन वाजपेई उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में बद्रीनाथ धाम उत्तराखंड से ममता शाह, नरसिंहपुर मध्य प्रदेश से अनामिका चौकसे अनु,लखनऊ से राजीव वर्मा वत्सल,लखनऊ से अमर श्रीवास्तव उपस्थित थे। सभी साहित्यकारों ने अपनी-अपनी विधाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस महोत्सव का आयोजन युवा शक्ति विकास द्विवेदी साहित्यिक मंच की राष्ट्रीय अध्यक्षा जया द्विवेदी एवं संस्थापक युवा कवि विकास द्विवेदी ने किया तथा संयोजन मार्गदर्शक चंद्र देव दीक्षित चंद्र, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप, अंतर राष्ट्रीय प्रचार सचिव रानी मिश्रा एवं राष्ट्रीय प्रचार सचिव डॉ सुधा मिश्रा ने किया। अंत में विकास द्विवेदी ने उपस्थित सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न