राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ पटल पर आज की शहकार,गीतों की बौछार ने मचाया धमाल

राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ पटल पर आज की शहकार,गीतों की बौछार ने मचाया धमाल 
मुंबई।  साहित्यिक,सांस्कृतिक, सामाजिक  एवं आध्यात्मिक संस्था राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ के तत्वावधान में बुधवार दिनांक 25 अगस्त 2021 सायं 6•30 से आज की शहकार,गीतों की बौछार विशेष कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर से गीतकारों की उपस्थिति ने पटल पर धमाल कर दिया। पिछले 22 अगस्त 2021 को वार्षिकोत्सव के पश्चात साप्ताहिक समारोह के चौथे दिन गीतकारों की महफिल की अध्यक्षता मुंबई महानगर के वरिष्ठ साहित्यकार,पत्रकार, समरस फाउंडेशन के महासचिव शिवपूजन पाण्डेय ने की तथा मंच संचालन युवा साहित्यकार पंकज तिवारी (दिल्ली) ने जबरदस्त प्रस्तुति के साथ अपना दायित्व निभाया।गीतकारों ने पटल पर ऐसी संमा बांधी कि मानों  गीतों और कविताओं में दर्द है,विरह है,प्रणय है,मुहब्बत है,मिलन की नई उमंग, एकाकीपन की कड़वाहट आदि जैसी संवेदनाओं को अपने गीतों की मालिका में पिरोकर जो गीतमाला प्रदान किया,ऐसे आमंत्रित साहित्यकारों में कवयित्री आनन्दी सिंह रावत (मुंबई),कवयित्री काश्मीरा सिंह (बिहार),वरिष्ठ गीतकार, गज़लकार ईश्वर मौर्या अबोध (मुंबई),युवा कलमकार पंकज तिवारी (दिल्ली),युवा कलमकार वीरेन्द्र यादव (मुंबई),आर० पी ठाकुर (लखनऊ-उप्र), गीतकार तुलेश्वर कुमार सेन (छत्तीसगढ़), युवा कलमकार दीपक सीताराम सपकाल (यवतमाल-महाराष्ट्र),
वरिष्ठ साहित्यकार ओम प्रकाश सिंह (मुंबई),नरसिंह हैरान जौनपुरी (उ०प्र०),वरिष्ठ गीतकार, कवि रमेशचंद्र माहेश्वरी(उ०प्र०), वरिष्ठ साहित्यकारा हेमलता मिश्र मानवी (मुंबई) आदि की उपस्थिति सराहनीय रही।उक्त समारोह राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों में संस्थापक रामस्वरूप प्रीतम(श्रावस्तवी), राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार राही (मुंबई),संयोजक संजय द्विवेदी (कल्याण-महाराष्ट्र),सचिव धीरेन्द्र वर्मा धीर(लखीमपुर खीरी), संरक्षक दिवाकर चंद्र त्रिपाठी "रसिक" (छत्तीसगढ़),मीडिया प्रभारी विनय शर्मा " दीप "(ठाणे- महाराष्ट्र),उपाध्यक्ष सत्यदेव विजय (मुंबई),कोषाध्यक्ष प्रमिला मेहरा किरण,उपसचिव प्रियंका गुप्ता भोर के अतिरिक्त प्रदेश कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों के सहयोग से चल रहा है।कार्यक्रम के अध्यक्ष आदरणीय पाण्डेय जी ने अपने अध्यक्षिय वक्तव्य में साहित्यकारों की सराहना करते हुए साहित्य व पत्रकार के संबंध व साहित्य की सेवा कर रहे कलमकारों की खूब सराहना की।अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार राही ने उपस्थित सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित कर समारोह का समापन किया।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती