बुलबुल राय फाउंडेशन ने कैंसर पीड़ितों के साथ मनाया रक्षाबंधन ।

बुलबुल राय फाउंडेशन ने कैंसर पीड़ितों के साथ मनाया रक्षाबंधन ।
मुंबई .  कैंसर गेस्ट हाउस सायन में  बुलबुल राय फाउंडेशन ने कैंसर पीड़ित मरीजों एवं उनके परिजनों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया । संस्था अध्यक्षा बुलबुल राय ने कैंसर मरीजों   को राखी बांधकर उन्हें  गिफ्ट और मिठाई का बॉक्स देकर रक्षाबंधन  त्यौहार पर खुशियां बॉटी  ,जिससे मरीजों के चेहरों पर मुस्कान बिखर गई । बुलबुल राय ने सभी मरीजों को  स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दी ।बुलबुल राय फाउंडेशन पिछले कई वर्षों से कैंसर  पीड़ित मरीजों को भोजन, पानी ,दवा,रहने की व्यवस्था और अन्य वस्तुओं से सहायता करते आ रहा है ।

Comments

Popular posts from this blog

राज्यातील अतिरिक्त शिक्षकांच्या समायोजन प्रक्रियेला आणि पगार बंदीला स्थगितीशिक्षक भारतीच्या पाठपुराव्याला यश

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती